Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम ने आज किया हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण, किसान के लिए बताया हितैषी

WhatsApp Image 2021 02 04 at 2.33.20 PM सीएम ने आज किया हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण, किसान के लिए बताया हितैषी

रुद्रप्रयाग। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड की उन्नति और प्रगति के लिए आए दिन अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते सीएम के द्वारा आए दिन किसी न किसी योजना का लोकार्पण किया जाता रहता है। इन योजनाओं के द्वारा सरकार का उद्देश्य किसानों और आम लोगों को लाभ पहुंचाना है। जिसके चलते आज फिर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) परिसर में हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण किया। जिसके चलते इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काश्तकारों के स्थानीय उत्पादों को वैल्यू एडेड करके हिलांस उन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध करवा रहा है।

‘हिलांस’ को एक किसान हितैषी पहल के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा- सीएम

बता दें कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) परिसर में हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण किया। उत्तराखंड में किसानों को बाजार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एकीकृत आजीविका परियोजना (आईएलएसपी) ने अपनी ‘हिलांस’ नाम का ब्रांड बनाया है। ‘हिलांस’ को एक किसान हितैषी पहल के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके चलते इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काश्तकारों के स्थानीय उत्पादों को वैल्यू एडेड करके हिलांस उन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध करवा रहा है। राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विकासखंडों में ‘ग्रोथ सेंटर्स’ की स्थापना की है।

 

Related posts

मुंबई हादसे के बाद अस्पताल की शर्मनाक हरकत, मृतकों के माथे पर लगाए नंबर

Pradeep sharma

PM Modi Visit: आज से तीन दिवसीय गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

Rahul

बजट सत्र की तारीखों का हुआ ऐलान, 29 जनवरी से होगा शुरू

Shagun Kochhar