December 1, 2023 12:33 pm
featured देश

PM Modi Visit: आज से तीन दिवसीय गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

Narendra Modi 1641727311054 1641727311217 PM Modi Visit: आज से तीन दिवसीय गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

PM Modi Visit:  पीएम नरेन्द्र मोदी आज से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

शहनाज के पिता को आया फोन, दी जान से मारने से धमकी

इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश में वह ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।

10 अक्टूबर का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 अक्टूबर का दौरा भी व्यस्त रहेगाय वह भरूच के आमोद में लगभग 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

आज का नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल

  • शाम 4:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • शाम 5:30 बजे मेहसाणा के देलवाड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • शाम 6:45 मोढ़ेरा माता मंदिर पहुंचेंगे।
  • शाम 7:30 बजे मोढ़ेरा सूर्य मंदिर में जाएंगे।
  • रात 9 बजे अहमदाबाद वापस जाएंगे।
  • राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे।

11 अक्टूबर का प्रोग्राम

प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को दोपहर 2:15 बजे सिविल अस्पताल असरवा, अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे, वहां पहुंचकर वह उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे शाम लगभग 5 बजे दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह शाम करीब साढ़े छह बजे श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और शाम 7 बजकर 15 मिनट पर उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related posts

पुरानी रंजिश के चलते शादी समारोह में युवक को उतारा मौत के घाट

Neetu Rajbhar

मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर कसा तंज

Aman Sharma

झारखंड : सरकार ने बनाया मॉब लिंचिंग को लेकर कानून, विधानसभा में भी पास हुआ विधेयक

Rahul