Breaking News featured यूपी

CTET का पेपर लीक करने वाला विकास प्रतापगढ़ से गिरफ्तार

गिरफ्तार

भारत खबर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का पेपर लीक करने वाले विकास को बुधवार को एसटीएफ ने दबोच लिया। आगरा से पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी को वहां गई थी। एसटीएफ से उसे लेकर पुलिस आगरा के लिए आ रही है। रात तक उसे लेकर यहां पहुंचने की उम्मीद है। उससे पूछताछ में प्रयागराज के एक अन्य युवक का नाम सामने आया है।
गिरफ्तार
आगरा की एपेक्स कैरियर क्लासेज के संचालक विकास, शिक्षक प्रभात, छात्र कुलदीप फौजदार, थान सिंह और मोहित यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को इसका पर्दाफाश कर दिया था। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया था कि मोहित यादव के मोबाइल पर इलाहाबाद से विकास ने साल्व पेपर रविवार को सुबह 7.26 बजे वाट्सएप किया था। विकास मूलरूप से प्रतापगढ़ के खुर्दह सराय का रहने वाला है। वह प्रयागराज के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ा है।  एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एक टीम प्रयागराज भेजी गई है। प्रयागराज पुलिस की भी इसके लिए मदद ली जा रही है।

Related posts

शशि थरूर ने दिया कंगना को जवाब, कहा- मैं चाहता हूं कि सभी महिलाएं हो आप जितनी सशक्त

Shagun Kochhar

‘एयर प्यूरीफायर रोबोट’ बनाकर 11 वीं के छात्र ने किया कमाल

Samar Khan

Epedimic Intelligence Service: प्रोग्राम में क्यों नहीं भेजे जा रहे यू.पी के डॉक्टर

Kalpana Chauhan