Breaking News featured देश

किसानों की आय को बढ़ाकर करेंगे दोगुना- वित्त मंत्री, बीमारियों पर रोकथाम सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य

WhatsApp Image 2021 02 01 at 11.42.59 AM 1 किसानों की आय को बढ़ाकर करेंगे दोगुना- वित्त मंत्री, बीमारियों पर रोकथाम सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2021 का पहला बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की हैं। जैसे कि सभी जानते हैं इन दिनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन बीते दो महीनों से चल रहा है। जिसके चलते आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में किसानों की आय को दोगुना करने को लेकर ऐलान किया है। बजट पेश करने के दौरा निर्मला सीतारमण ने कहा कि नकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराई। साथ ही 40 मिलियन से अधिक लोगों को नकद राशि मुहैया कराई गई।

वित्त मंत्री ने गिनाई सरकार की मदद-

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कई अहम घोषणाएं की है। जिनका लाभ सीधे आम लोगों को मिल सके। इसके साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की बात भी कही गई है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की मदद को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की। इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमारियों पर रोकथाम सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है। देश में 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर्स का गठन किया जाएगा।

आत्मनिर्भर पैकेज के अलावा कई घोषणाएं भी हमारी सरकार ने की- वित्त मंत्री

इसके साथ ही बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर स्थिति पर नजर बनाए रखी और अपने रिस्पांस में हम अत्यन्त मुस्तैद भी रहे और आत्मनिर्भर पैकेज के अलावा कई अन्य घोषणाएं भी हमारी सरकार ने की। इस बजट से आम लोगों को भी लाभ मिलेगा।

 

Related posts

DSP ने फरयादी से करवाया जूता साफ, यूपी पुलिस की हुई किरकिरी

Aman Sharma

औरंगजेब को पछड़ने की होड़ में अशोक गहलोत, हिंदू नववर्ष पर धर्म यात्रा से पहले लागू की धारा 144

Neetu Rajbhar

हरीश रावत ने भाजपा सरकार की ली चुटकी बोले, ‘जादू की छड़ी’ से ही कुंभ से पहले पूरा किया जा सकता है अधूरा कार्य

Trinath Mishra