Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

गोमतीघाट पर जलाए जाएंगे तीन हजार दीप, सीएम योगी देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2021 01 30 at 5.10.26 PM गोमतीघाट पर जलाए जाएंगे तीन हजार दीप, सीएम योगी देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। जैसा कि सभी जानते हैं आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि है। इसके साथ ही इस दिन शहीद दिवस भी है। महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही सीएम ने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही अब शाम 5 बजे सीएम और राज्यपाल शहीद स्मारक स्थल स्थित गोमती घाट पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसके चलते JCP LO ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

शहीदों की स्मृति में दीपदान भी किया जाएगा-

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद दिवस के अवसर पर आज शाम 5 बजे गांधी भवन के सामने शहीद स्मारक स्थल स्थित गोमतीघाट पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में दीपदान भी किया जाएगा। जिसमें 3 हजार दीपक जलाए जाएंगे। शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि के उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजनों एवं रामधुन के सामूहिक गायन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाएगी। भजन प्रस्तुति के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री गोमती तट पर दीपदान भी करेंगे।

Related posts

टेंट-तम्बू और बुलडोजर लेकर वापस लौटे चीनी सैनिक, भारत की हुई कूटनीतिक विजय

piyush shukla

25 सितंबर को जींद में नीतीश, बादल, देवेगौड़ा, चौटाला समेत कई नेता मंच साझा करेंगे, जानें पूरी खबर

Nitin Gupta

कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक आज, पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

Neetu Rajbhar