Breaking News featured देश

इजरायली दूतावास के पास मिला गुलाबी रंग का दुपट्टा, घटलास्थल पर पहुंची NSG की टीम

WhatsApp Image 2021 01 30 at 5.16.40 PM 2 इजरायली दूतावास के पास मिला गुलाबी रंग का दुपट्टा, घटलास्थल पर पहुंची NSG की टीम

नई दिल्ली। इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की कई टीमें जांच में जुटी हैं। शनिवार को कई परतें खुली हैं लेकिन जांच अभी जारी है। इजरायली दूतावास के बाहर से जहां ब्लास्ट हुआ था वहां से गुलाबी रंग का एक दुपट्टा मिला है। दुपट्टे का क्या रहस्य हैए इसका पता लगाया जा रहा है। इससे पहले वहां फटी हुई बैटरी के टुकडे भी मिले हैं। इसी के साथ घटनास्थल से एक लेटर भी बरामद हुआ था जिसमें इस धमाके को ट्रेलर बताया गया। जिसके आधार पर इसका ईरानी कनेक्शन निकाला जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 01 30 at 5.16.40 PM 1 इजरायली दूतावास के पास मिला गुलाबी रंग का दुपट्टा, घटलास्थल पर पहुंची NSG की टीम
फोटो, ANI

आपको बतादें कि  इजरायली दूतावास के बाहर से जहां ब्लास्ट हुआ था वहां से गुलाबी रंग का एक दुपट्टा मिला है। दुपट्टे का क्या रहस्य है, इसका पता लगाया जा रहा है। ये वो गुलाबी दुपट्टा है जो ब्लास्ट वाली जगह पर आधा जला हुआ मिला है। लेकिन इसके रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है।

 

एनएसजी की टीम धमाके वाली जगह पहुंची है. वहीं जिस कैब ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस को फोन कर दो संदिग्ध लोगों के बारे में बताया था, वो कैब ड्राइवर झूठा निकला. वो कल पूरे दिन शराब ने नशे में धुत था और उसकी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट पर थी. स्पेशल सेल ने पूछताछ कर हिदायत देकर उसे छोड़ दिया.

WhatsApp Image 2021 01 30 at 5.16.40 PM इजरायली दूतावास के पास मिला गुलाबी रंग का दुपट्टा, घटलास्थल पर पहुंची NSG की टीम
फोटो, ANI

ईरानी नागरिकों से पूछताछ-

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कल इजराइल दूतावास के पास कल हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे कुछ ईरानियों से पूछताछ कर रही है. जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें वे भी शामिल हैं, जिनके वीजा समाप्त हो चुके हैं.

 

Related posts

संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तानी अधिकारी तलब

Rahul srivastava

कोरोना के मामले में स्वत: संज्ञान के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की विस्तृत रिपोर्ट

Aditya Mishra

लखनऊ: जातिगत जनगणना की मांग पर सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh