Breaking News featured देश यूपी

मुरादाबाद: वैक्सीनेशन के बाद हुई मौत पर CMO का बयान, “हार्ट अटैक से गई वार्ड बॉय की जान”

3e9ab63d f8cc 4456 99ff b2fd53113341 मुरादाबाद: वैक्सीनेशन के बाद हुई मौत पर CMO का बयान, "हार्ट अटैक से गई वार्ड बॉय की जान"

मुरादाबाद। 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण का अभियान शुरु हो गया था। इसी बीच मुरादाबाद से खबर सामन आई कि एक वाॅर्ड ब्वाॅय की टीकाकरण के बाद मौत हो गई। आग की तहर फैली खबर ने सनसनी मचा दी। लेकिन इस पूरे मामले में अब नया खुलासा हुआ है। कि मुरादाबाद महिपाल नाम के वॉर्ड ब्वॉय की मौत हार्ट अटैक से हुई थी तीन डॉक्टर के पैनल ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया था। 16 जनवरी को उसे कोविशील्ड का टीका लगा था लगा था और अगले दिन यानी 17 जनवरी को उसकी अचानक मौत हो गई थी।

 

आपको बता दें कि जिला अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया गया था। परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद महिपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन कल जिला अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के पहले महिपाल की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी। महिपाल की मौत के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग ने कहा है कि महिपाल को सीने में जकड़न और साँस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

 

मुरादाबाद जनपद में 6 केंद्र बनाये गये हैं, कोरोना टीकाकरण की शुरुआत वाले दिन यहां 100 -100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। यहाँ वैक्सीन लगवाने आये कुछ लोग ऐसे भी थे जो कोरोना संक्रमण काल में कोरोना से संक्रमित हुए थे।

 

 

Related posts

दस राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर, बिहार के मुजफ्फरपुर में मृत मिले कौवे और कबूतर

Aman Sharma

Ayodhya Ram Leela: भाग्यश्री निभाएंगी माता सीता का किरदार, इन अभिनेताओं को भी मिला अहम रोल

Shailendra Singh

सदन से पहले मेयर ने जारी किया ये महत्‍वपूर्ण निर्देश

sushil kumar