Breaking News यूपी

सदन से पहले मेयर ने जारी किया ये महत्‍वपूर्ण निर्देश

sanyukta सदन से पहले मेयर ने जारी किया ये महत्‍वपूर्ण निर्देश

लखनऊ। नगर निगम बजट 2020-21 के महत्वपूर्ण सदन और बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने सदन की बैठक में सहभगिता के लिए ऑनलाइन व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया था।

सदस्य और अपेक्षित अधिकारियों को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन सहभागिता की व्यवस्था कराकर ज़ूम ऐप का लिंक जारी किया। कोरोना को देखते हुए महापौर की अनुमति प्राप्त कर सदन में अपेक्षित जन इक्षानुसार घर बैठे ही सदन में उपस्थित रह सकेंगे।

कोरोना टेस्टिंग के उपरांत ही सदन में प्रतिभाग

सदन में प्रतिभाग से पूर्व सदस्यों को कोरोना टेस्टिंग से गुजरना पड़ेगा, महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था कराई।

साथ ही सदस्यों को शासन द्वारा प्राप्त कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत सोशल डिस्टनसिंग(एक कुर्सी छोड़कर) का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त थर्मल स्कैनर से सदस्यो का टेम्परेचर नापने एवं मास्क और सेनेटाइजर के साथ ही सदन में प्रवेश मिलेगा।

Related posts

एक्शन में आये योगी, कहा अपराध पर होगी सख्त कार्रवाई

Srishti vishwakarma

एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला, घोटाले में बहाल अफसरों को अहम जिम्मेदारी

bharatkhabar

परिश्रम की बूंदों से हुआ सिलाई केंद्र का शुभारम्भ, 16 सिलाई केंद्रों का किया उदघाटन

Rahul