featured यूपी

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष बने डॉ संजय कपूर

sanjay kapoor अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष बने डॉ संजय कपूर

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कपूर अब अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष बन गए हैं. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के चुनाव में केसीए चैयरमैन डॉ संजय कपूर को अध्यक्ष चुना गया है. सचिव भरत सिंह चौहान की खेमे वाली टीम ने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) का चुनाव सोमवार को जीत लिया है. संजय कपूर ने ऑनलाइन वोटिंग में पूर्व अध्यक्ष पीआर वेंकेटराम राजा को दो वोटो से हरा दिया.

किसे मिले कितने वोट
डॉ संजय कपूर को 33 वोट मिले. संजय कपूर ने ऑनलाइन वोटिंग में पूर्व अध्यक्ष पीआर वेंकेटराम राजा को दो वोटो से हरा दिया. वहीं भरत सिंह चौहान को 35 वोट मिले और वो सचिव चुने गए.

ये रहा अंतिम परिणाम
अंतिम परिणाम के अनुसार, संजय कपूर एआईसीएफ के अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि चौहान को सचिव और नरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया है.
यूपी चेस संघ के पास दो मत थे. चुनाव प्रक्रिया में 32 शतरंत संघ शामिल थे और हर के पास दो मत हैं. राजा कैम्प में रहते हुए कपूर ने उपाध्यक्ष पद के लिए फरवरी 2020 में नामांकन दाखिल किया था. बाद में मद्रास उच्च न्यायालय ने इस चुनावों को टाल दिया था. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज के. कन्नन को इसके लिए इलेक्शन अधिकारी नियुक्त किया गया था.

आपको बता दें एआईसीएफ की निर्वाचन नामावली के लिए सदस्यों ने 21 दिसंबर को ऑनलाइन पंजीकृत कराया था निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को इनवाइट भेजा गया था.

Related posts

चेन्नई तट से टकराया ‘वरदा’ तूफान, दो की मौत, राहत कार्य जारी

Rahul srivastava

3 लाख 10 हजार रुपए के गहने की चोरी, पूर्व मंत्रियो के मकान भी सुरक्षित नहीं

Trinath Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन, खिलाई जाएगी विशेष थाली, नवजात बच्चों को मिलेगी सोने की अंगूठी

Rahul