Breaking News featured देश

किसान आंदोलन: बेनतीजा रही 8वें दौर की बातचीत, कानून वापसी पर अड़े किसान

36583394 c3f1 4a88 9e91 a6de526e4331 1 किसान आंदोलन: बेनतीजा रही 8वें दौर की बातचीत, कानून वापसी पर अड़े किसान

नई दिल्ली। आज किसान आंदोलन का 40वां दिन 4 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच 8वें दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म हो गई। आज बातचीत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि एमएसपी पर बात नहीं बन पाई। अब 8 जनवरी को होगी अगली बैठक।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही मीटिंग आज फिर बेनतीजा खत्म हो गईण् आज दोनों पक्षों के बीच 8वें दौर की मीटिंग थीण् आज की बैठक में किसान सिर्फ कानून वापसी की मांग पर ही अड़े रहेण् सरकार के मंत्रियों ने कहा कि वे एक बार फिर से किसान संगठनों से बात करेंगेण् दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगीण्

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को 39 दिन हो गए हैं सोमवार शाम किसान नेता और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत हुई लेकिन इस आठवें दौर की बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार एमएसपी को लेकर कानून बनाने पर चर्चा करना चाहती थी लेकिन किसान नेता तीनों कानून को वापस लिया जाने की मांग पर अड़े रहे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कानून वापसी का फार्मुला तैयार करे। कानून वापसी पर कोई समक्षोता नहीं होगा और हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

सरकार के मंत्रियों के साथ वार्ता के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी 2021 को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर और डैच् के मुद्दे पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।

Related posts

चीन ने 3 से 17 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन को दी मंजूरी

Rahul

बाजार में छाने लगी होली की खुमारी, कोरोना फ्री और मोदी पिचकारी ने मचाई धूम

Aditya Mishra

कश्मीर में आखिर ऐसा क्या होने वाला है जिसे वहां के नेता जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं?

bharatkhabar