Breaking News featured दुनिया

ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

1d0f5389 e02b 4707 a61e 79c53293ee91 ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। देश से लेकर विदेशों तक मौतों का सिलसिला चल रहा है। साल 2020 ने लोगों की आर्थिक कमर तोड़कर रख दी है। इस कोरोना काल में हमने कई नामी हस्तियों को भी खो दिया। जिनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। कुछ फिल्मी दुनिया, कुछ राजनीति से तो कुछ खेल की दुनिया से संबंध रखते थे। इसी बीच आज संगीत के क्षेत्र से बड़ी दुखभरी खबर सुनने को मिल रही है। ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। संगीतकार के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी। एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है। उनका निधन 31 अक्टूबर को हुआ। उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना दी।

रैपर ने 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले-

बता दें कि ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। एमएफ डूम के प्रशंसकों की तादाद काफी अधिक है। अपने दो दशक लंबे करियर में रैपर ने 1999 से 2009 के बीच छह सोलो एलबम और 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले। हिप हॉप कलाकार स्कूलब्वॉय क्यू और क्यू टिप ने डूम के निधन पर शोक जताया है। एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है। उनका निधन 31 अक्टूबर को हुआ। उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना दी। हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। स्कूलब्वॉय क्यू ने ट्वीट किया, दुखद है कि डूम अब हमारे बीच नहीं है। क्यू टिप ने लिखा कि हमारे एक और चहेते संगीतकार एमएफ डूम को श्रद्धांजलि, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

Related posts

राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

Sawan 2021: सोमवार को बंद रहेगा लखीमपुर खीरी का यह पौराणिक शिव मंदिर, जानिए वजह

Aditya Mishra

पाकिस्तान ने जम्मू में भारतीय चौकियों पर की गोलाबारी

Rahul srivastava