Breaking News featured उत्तराखंड देश

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के लिए आयोजित की बैठक, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

cc82ffdf 78e0 4469 affd 29cfba7de480 मुख्य सचिव ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के लिए आयोजित की बैठक, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

उत्तराखंड। मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के मध्य बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने चमोली एवं रूद्रप्रयाग जनपदों को प्रोजेक्ट एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को प्रशासनिक व्यय की आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र राजस्व विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिए।

अवशेष कार्य को जल्द से जल्द टाईमलाईन सहित पूर्ण कर लिया जाए- मुख्य सचिव

बता दें कि सरकार द्वारा राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर कार्य चलता रहता है। सरकार का उद्देश्य राज्य को अव्वल दर्जे में शामिल करना है। जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा नई-नई परियोजनाएं चलाई जाती रहती हैं। इसके साथ ही आज मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के मध्य बैठक आयोजित की गई।  मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने जिलाधिकारियों को रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर हर तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द टाईमलाईन सहित पूर्ण कर लिया जाए साथ ही कार्यों में गुणवत्ता, गति एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों से उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Rahul srivastava

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव नतीजे आने से पहले ही स्वीकारी कांग्रेस के इस नेता ने हार

Rani Naqvi

दिल्ली का आईजीआई दुनिया के उच्चतम श्रेणी के हवाई अड्डों में शामिल

Vijay Shrer