Breaking News featured दुनिया देश

दिल्ली का आईजीआई दुनिया के उच्चतम श्रेणी के हवाई अड्डों में शामिल

gandhi02new दिल्ली का आईजीआई दुनिया के उच्चतम श्रेणी के हवाई अड्डों में शामिल

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट  अब उच्चतम श्रेणी के एयरपोर्ट में भी नंबर वन बन गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने सर्वे के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी  को विश्व भर के अन्य एयरपोर्ट से बेहतर पाया है। इसके बाद आइजीआइ को इस श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले भी एयरपोर्ट को 25 से 40 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष यात्रा की श्रेणी में भी विश्व के नवंबर-वन एयरपोर्ट का खिताब मिल चुका है। बता दें कि साल 2017 में आइजीआइ एयरपोर्ट से 63.5 मिलियन से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी थी। इसके बाद इसने विश्व के अन्य बड़े एयरपोर्ट चांगी, बैंकाक और इंचेयान को विकास के मामले में पीछे छोड़ दिया है। gandhi02new दिल्ली का आईजीआई दुनिया के उच्चतम श्रेणी के हवाई अड्डों में शामिल

वर्तमान में आइजीआइ का नाम एयरपोर्ट एशिया में सातवां सबसे व्यस्तम जबकि विश्व के टॉप 20 एयरपोर्ट में शुमार है। डायल की मातृ कंपनी जीएमआर ने 2006 में दिल्ली एयरपोर्ट का अधिग्रहण किया था। उस वक्त इसकी रैंकिंग विश्व भर में 101वें स्थान पर थी। डायल प्रवक्ता के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट का निर्माण कराए जाने के साथ ही टर्मिनल में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं जुटाई गईं। इसका नतीजा रहा कि 2011 में आइजीआइ एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में विश्व में दूसरे एयरपोर्ट का स्थान हासिल करने में सफल रहा था। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एसएसक्यू) में सुधार के कारण 25 से 40 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष की श्रेणी में साल 2014 और साल 2015 में लगातार दो वर्ष इस एयरपोर्ट को विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का भी खिताब दिया गया।

उच्चतम श्रेणी के एयरपोर्ट में शुमार होने पर जीएमआर एयरपोर्ट ग्रुप के चेयरमैन श्रीनिवास बोम्मिडला ने कहा कि आइजीआइ अपने यात्रियों की अपेक्षाओं को लेकर पूरी तरह सजग है। यही कारण है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को लगातार बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। कंपनी लगातार नवीनतम वैश्विक तकनीक का प्रयोग कर विमानन और राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे रहा है।डायल के सीईओ आई. प्रभाकर राव ने कहा कि एएसक्यू अवार्ड जीतना काफी सम्मान की बात है। यह पुरस्कार उनके यात्रियों के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगा। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के महानिदेशक एंजेला गिटेन्स ने बताया कि किसी भी एयरपोर्ट को बेहतर बनाने में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और बेंचमार्किग महत्वपूर्ण है।

Related posts

दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले बीसीसीआई ने की टीम इंडिया की घोषणा

mahesh yadav

नाबालिग युवती के साथ 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया एक महीने बाद मुकदमा

Ankit Tripathi

Corona Cases In India: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की दहशत, केंद्र ने इन 6 राज्यों को जारी किया अलर्ट

Rahul