Breaking News featured देश बिहार

मानवता हुई शर्मसारः नाबालिग को दरिंदों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप, अब तक नहीं मिला न्याय

c2eee280 d28a 4a7a 8a6f 8240b529c2c7 मानवता हुई शर्मसारः नाबालिग को दरिंदों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप, अब तक नहीं मिला न्याय

सीतामढ़ी। देश में आए दिन महिलाओं और नाबालिगों के साथ दुराचार की घटना सामने आती ही रहती हैं। नाबालिगों के साथ होने वाली ये घिनोनी वारदाते कम होने के वजाय बढ़ने पर है। ऐसा ही एक नाबालिग के साथ गैंगरेप जैसी घिनोनी वारदात का मामला सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र से आया है, जहां 6-7 दरिंदो ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद डरी-सहमी लड़की बुधवार को एसपी के यहां पहुंची। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी को आपबीती सुनाई। इस पूरे मामले में एसपी का कहना है कि मामले की डीएसपी लेवल पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पीड़िता ने बताए आरोपियों के नाम-

बता दें कि पीड़िता का आरोप है कि 26 दिसंबर की शाम वह अपने भाई के साथ दूध लाने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में वह शौच के लिए एक गली में चली गई, जहां से मोहिनी मंडल गांव निवासी राम विनोद राय के बेटे बजरंगी कुमार, राम लक्षण राय के बेटे गोलू कुमार और महेंद्र राय के बेटे रामवृक्ष राय समेत अन्य तीन-चार लोग उसे अगवा कर सरेह लेकर चले गए। पीड़िता के मुताबिक काफी दूर ले जाने के बाद अपराधियों ने वाहन को सुनसान स्थान पर रोका और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। पीड़िता का कहना है कि साथियों की मदद से बजरंगी उसे अपने रिश्तेदार के यहां भी ले गया, जहां नशे की हालत में उसके साथ उसने कई बार रेप किया। इस दौरान उसे जान से मारने और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गई।

रास्ते में आरोपी ने पीड़िता को तरह-तरह की धमकी दी-

पीड़िता के घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन के बाद उसके पिता के 27 दिसंबर को सुप्पी थाना में बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। इस बात की जानकारी जब आरोपी को मिली तो वह पीड़िता को उसी दिन शाम में करीब सात बजे मसाही गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया और वहां से उसे लेकर थाने पहुंचा। इस दौरान रास्ते में बजरंगी ने पीड़िता को तरह-तरह की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने थाने में उसके पिता और चाचा को बुलाया और सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर उन्हें वापस भेज दिया। इस दौरान थाने में आरोपी पक्ष के 20-25 आदमी मौजूद थे। थाने से लौटने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वह एसपी के पास पहुंची है।

Related posts

Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत

Trinath Mishra

LIVE: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के सभी आरोपी बरी, जज ने कहा “सबूतों के आभाव मे ,मैं असहाय हूं”

mahesh yadav

Corona Cases In India: भारत में कोरोना केसों में तेजी, बीते 24 घंटों में मिले 13,313 मामले, 38 लोगों की मौत

Rahul