featured देश

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव नतीजे आने से पहले ही स्वीकारी कांग्रेस के इस नेता ने हार

congress leader दिल्ली में विधानसभा के चुनाव नतीजे आने से पहले ही स्वीकारी कांग्रेस के इस नेता ने हार

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हुई। मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में ही दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सबसे आगे रही और दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी है। पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस सबसे पीछे चल रही है। इस बीच, मतगणना के रुझान सामने आते ही विकासपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने अपनी हार स्वीकार कर ली। उन्‍होंने ट्वीट कर मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी जता दिया।

बता दें कि मुकेश शर्मा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी और उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।

वहीं नियम 54A के मुताबिक, जब भी पोस्टल बैलेट और EVM दोनों के जरिए वोटिंग होती है, हमेशा पोस्टल बैलेट पहले गिने जाते हैं. किसी भी कीमत पर पोस्टल बैलेट पहले ही राउंड में गिने जाते हैं। EVM के वोटों की गिनती पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के 30 मिनट बाद शुरू होती है। चुनावों के लिए दिल्ली में करीब 40,000 सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के 19,000 जवानों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 190 कंपनियां तैनात की गई थीं। उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बुलाए गए होमगार्ड के जवानों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में स्थानीय पुलिस की मदद की थी।

 पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण विशेष अभियान के तहत 99,210 लीटर अवैध शराब, 774.1 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इसके अलावा 504 गैरकानूनी हथियार जब्त किए गए हैं और 7,397 लाइसेंसी हथियार एहतियाती तौर पर जमा करवा लिए गए हैं। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ था और मंगलवार, 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली में मतदान के लिए 15,750 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां दिल्ली के एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 389 वोटर अपने लिए विधायक और नई सरकार चुनेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही है।

Related posts

‘संजू’ का आया कलेक्शन, साबित हुआ साल की सबसे बड़ी फिल्म

mohini kushwaha

नोटबंदी का असरः बैंको में वेतन के लिए लंबी लाइनें

Rahul srivastava

कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा बाजवा को गले लगाने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

mahesh yadav