Breaking News featured देश

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपने काम

bank जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपने काम

नया साल आने में अब सिर्फ दो दिन ही बाकि है. जैसे कैलेंडर में साल बदल जाएगा, वैसे की नए साल में कई नियम हैं जो बदल जाएंगे. इसी के साथ ही नए साल में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट भी जारी हो गई है. उसी के साथ ही ये भी पता चल गया है कि बैंक की कितनी और कब-कब छुट्टियां होने वाली हैं. अगर साल के पहले महीने यानि जनवरी की बात करें तो जनवरी में 2021 में 14 दिन छुट्टी रहने वाली है यानि 14 दिन बैंक बंद रहेगा. आप एक बार इस लिस्ट पर नजर दौड़ा लीजिये कि कब-कब बैंक बंद रहने वाला है ताकि आपको कोई काम अटक न जाए.

आरबीआई (RBI) द्वारा जानकारी की गई लिस्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि आपके राज्य में 14 दिन बैंकों की छुट्टियां होगी.

ये छुट्टियां कुछ राज्यों में होंगी जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.
1 जनवरी- नए साल पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे
3 जनवरी- रविवार के चलते बैंक बंद
9 जनवरी- दूसरा शनिवार को बैंक बंद
10 जनवरी- रविवार की छुट्टी
14 जनवरी – सोमवार – मकर संक्रांति, पोंगल, माघे संक्राति
15 जनवरी – मंगलवार – तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु), बिहु (आसाम), टुसू पूजा (आसाम)
16 जनवरी – बुधवार – उज्हावर तिरुनल (तमिलनाडु)
17 जनवरी- रविवार की छुट्टी
23 जनवरी – बुधवार – नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस (पश्चिम बंगाल)
24 जनवरी- रविवार की छुट्टी
25 जनवरी – शुक्रवार – इमोउनु इराप्ता (मणिपुर)
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस की छुट्टी
31 जनवरी- रविवार के चलते बैंक बंद रहंगे

 

Related posts

कश्मीर में  मंदिरो  में शुरू हुआ निर्माण कार्य,जल्द बहुरेंगे घाटी के मंदिरों की दशा , 

Rozy Ali

Live: PM नरेंद्र मोदी का 84वां मन की बात कार्यक्रम

Rahul

kumari ashu