Breaking News featured देश बिहार

दिन निकलते ही हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बस ने कई को कुचला, दो की मौके पर मौत

4800b985 a0cd 4ced 9ed0 94f3d9cde5e8 दिन निकलते ही हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बस ने कई को कुचला, दो की मौके पर मौत

हाजीपुर। देश में किसी न किसी हिस्से से आए दिन सड़क हादसों की खबर सुनने को मिल ही जाती है। इन हादसों की वजह से ना जानें कितने घर बर्बाद हो चुके हैं। इसके साथ ही ज्यादातर सड़क हादसों का कारण तेज रफ्तार होता है। लेकिन इस बार हाजीपुर से दिल दहलाने वाली एक ऐसी ही खबर आ रही है। बिहार के हाजीपुर में बुधवार के अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी अनुसार जिले के महनार से हाजीपुर की ओर जा रही बस अचानक एक्सेल टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे बनी होटल में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की-

बता दें कि सड़क हादसे में आए दिन किसी न किसी की जान चली जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है, जहां बिहार के हाजीपुर में बुधवार के अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में होटल में बैठे कई लोगों को अनियंत्रित बस ने कुचल दिया। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद घायलों को आनन-फानन हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई घंटों सड़क जाम रखा। इधर, हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में कन्नी कटाते दिखी। इस वजह से काफी देर तक लोगों ने सड़क जाम रखा हालांकि, प्रशासन द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क से शव को हटाया और यातायात को चालू किया।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

सरकार के प्रस्ताव पर मंथन जारी, क्या कल खत्म हो जाएगा आंदोलन?

Aman Sharma

महंत नरेंद्र गिरि का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, कहा- आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति

Saurabh