Breaking News featured उत्तराखंड

नए साल के जश्न पर कोरोना का प्रकोप, देहरादून में नहीं होंगे कोई सामूहिक कार्यक्रम

new year celebration नए साल के जश्न पर कोरोना का प्रकोप, देहरादून में नहीं होंगे कोई सामूहिक कार्यक्रम

कोरोना की वजह से नए साल के जश्न पर इस बार प्रशासन का सख्त पहरा रहेगा. देहरादून में इस बार नए साल और क्रिसमस पर सामुहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. आपको बता दें ये रोक कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लगाए गए हैं.

पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर कोई मनाही नहीं
कोरोना वायरस के चलते नए साल पर कोई भी सामुहिक कार्यक्रम करने पर मनाही है लेकिन क्रिसमस पर्व पर पर्यटक उत्तराखंड आ सकते हैं. उत्तराखंड सरकार की तरफ से आह्वान किया गया है कि पर्यटक उत्तराखंड जरूर आएं, लेकिन उन्हें कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड के होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं.

जिलाधिकारी ने मंगलवार को जारी किये आदेश
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी. अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

aadesh dm नए साल के जश्न पर कोरोना का प्रकोप, देहरादून में नहीं होंगे कोई सामूहिक कार्यक्रम

नए नियमों को देखने के बाद ही वे फैसला लेंगे कि कार्यक्रम आयोजित किया जाए या नहीं? राजधानी में जिस तेजी से पारा गिर रहा है उससे तय हो गया है कि इस बार कहीं भी खुले में कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है.

Related posts

3 दशकों तक इरान पर किया था राज, जानिए अंतिम दिनों में क्या करते थे सद्दाम हुसैन

Pradeep sharma

वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानिए क्‍या है मामला

Shailendra Singh

बिहार: सत्ता पलट होने के बाद अब राजद विधायकों को मिल रही है धमकी

Pradeep sharma