featured Breaking News देश बिहार राज्य

बिहार: सत्ता पलट होने के बाद अब राजद विधायकों को मिल रही है धमकी

up police, constable allegedly, gangraped, balia, up, crime, police

बिहार। सत्ता पलट होने के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं पर भी मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। जिसके बाद अब आरोपी राजद कार्यकर्ताओं और विधायकों से रंगदारी मांगने तथा गोली मारने की धमकी देने लग गए हैं। ताजा मामला सामने आया है जिसमें राजद महिला विधायक को धमकी दी गई है कि रंगदारी ना देने पर उसे गोली मार दी जाएगी। अपराधियों ने समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर से राजद महिला विधायक एज्या यादव को 20 लाख की रंगदारी की धमकी दी है।

up police, constable allegedly, gangraped, balia, up, crime, police

एज्या यादव को मोबाइल पर फोन कर यह धमकी दी गई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया। इस मामले को मोहद्दीनगर में दर्ज कराया गया है। ऐसा ही एक मामला मामला बिहार के ढाका का है। यहां भी राजद विधायक को रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में विधायक फैसल रहमान को 20 लाख की रंगदारी फोन कर मांगी गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर 12 और 26 सितंबर को फोन कॉल आया था जिसमें रंगदारी ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले को भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि जहां सत्ता पलट से पहले राजद का सिक्का पूरे बिहार में बोलता था तो अब राजद विधायकों को रंगदारी की धमकियां आ रही हैं।

Related posts

आज शपथ लेंगे उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित विधायकों

kumari ashu

रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

piyush shukla

अखिलेश की ‘समाजवादी विकास रथ-यात्रा, विकास से विजय की ओर’

bharatkhabar