Breaking News featured देश

आज हो सकता है बॉर्ड की तारीखों का एलान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री होंगे लाइव

Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank आज हो सकता है बॉर्ड की तारीखों का एलान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री होंगे लाइव

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है. बच्चों की पढ़ाई कई महीनों से ऑनलाइन ही चल रही है. सीबीएससी की तरफ से ये तो पुष्टि कर दी गई थी बॉर्ड के एग्जाम ऑनलाइन ही होंगे, लेकिन अब इंतजार है को बस तारीखों का. उम्मीद लगाई जा रही है कि बॉर्ड एग्जाम्स की तारीखों का ऐलान आज शाम हो सकता है.
जी हां, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चर्चा करेंगे. ये संवाद शाम 4 बजे होगा. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर कुछ दिन पहले दी थी.


साथ ही साथ आज भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने फिर से ट्वीट कर इस बारे में सूचित किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- प्रिय शिक्षकों, मैं अपने ट्विटर/FB पृष्ठों पर आज शाम 4 बजे #exams आने वाले बोर्ड से संबंधित आपकी चिंताओं को दूर करूंगा. आप सभी के साथ बातचीत करने के लिए मैं इंतजार कर रहा हूं.


इस चर्चा में विशेष रूप से शिक्षक मौजूद रहेंगे. वे परीक्षाओं से जुड़े सवाल सीधे केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पूछ सकेंगे. आम तौर पर बोर्ड परीक्षा की घोषणा नवंबर में होती है, पर इस बार कोरोना महामारी के कारण एलान में देरी हो रही है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के संवाद के ऐसे जुड़ें-

छात्रों को सवाल पूछने के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (फेसबुक या ट्वीटर) पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद हैशटैग #EducationMinisterGoesLive को फॉलो करते हुए अपने सवाल शिक्षा मंत्री से पूछ सकते हैं.

Related posts

परमवीरों के नाम से जाने जाएंगे अंडमान के 21 द्वीप, द्वीपों का हुआ नामकरण, यहां देखें पूरी सूची

Rahul

CBI मामलाः SC का आदेश-वर्मा को मिलेगी CVC रिपोर्ट, आस्थाना की बढ़ सकतीं है मुश्किलें

mahesh yadav

… अन्तत: हाथरस प्रकरण में हुई सीबीआई जांच की सिफारिस

Trinath Mishra