Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

पटवारियों ने आज शहर में निकाली मूक रैली, 3 सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

14b35c9c 2c27 40ec a060 3c01480098f2 पटवारियों ने आज शहर में निकाली मूक रैली, 3 सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

 

धौलपुर। देश में आए दिन किसी न किसी मांग के चलते धरना प्रदर्शन चलता रहता है। यह कोई नई बात नहीं है कि किसी विभाग के सरकारी कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हर रोज किसी न किसी क्षेत्र से ऐसी खबरे सुनने को मिल ही जाती हैं। ऐसा ही कुछ आज धौलपुर में देखने को मिला है, जहां 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने धौलपुर शहर में मूक रैली निकाली। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले आज धौलपुर जिलेभर के पटवारियों ने शहर में मूक रैली निकाली। इसके बाद सभी पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी-

बता दें कि आज राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले आज धौलपुर जिलेभर के पटवारियों ने शहर में मूक रैली निकाली। ज्ञापन में पटवारियों ने पटवारी की वेतन विसंगति सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौते एवं पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रगति के मध्येनजर रखते हुए ग्रेट पर 3600 करने, एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने की मांग की है।
साथ ही संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौतों एवं संगठन द्वारा समय समय पर प्रेषित ज्ञापनो का निस्तारण करने की मांग की है। साथ ही पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो 9 जनवरी 2021 को सांवलिया चित्तौड़गढ़ में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामनिवास, गेंदालाल त्यागी, हरवेद्र सिंह मीणा, गजेंद्र, प्रयागराज मीणा, विद्याराम, संदीप शर्मा आदि धौलपुर जिले के पटवारी शामिल हैं।

Related posts

गोरखपुर: जनता दरबार में सीएम योगी ने SSP को फटकारा, वजह चौंका देगी आपको

Shailendra Singh

माडर्ना की वैक्सीन लाने के लिए सरकार तैयार , तेजी से चल रहा है काम

Rahul

मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांतजलि होगी उनकी बातों को मानना

Trinath Mishra