Breaking News featured उत्तराखंड देश

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे 18 हजार करोड़, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

a7c9e6b3 b98c 48cb a745 910017cc1150 पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे 18 हजार करोड़, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार द्वारा किसानों और आम जनता के हित आए दिन योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। जिनका सीधा लाभ किसानों को मिलता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना चलाई गई थी। जिसके तहत किसानों को 6 हजार रुपये देने की बात कही गई थी। इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि 25 दिसम्बरए 2020 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस का सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो से पीएम किसान योजना के अन्तर्गत 18 हजार करोड़ रुपये को 09 करोड़ किसानों के खातों में हस्तान्तरित किया जायेगा। इस दौरान दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री किसानों को सम्बोधित भी करेंगे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों के माध्यम से देश भर में किया जायेगा-

बता दें कि  25 दिसम्बर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलो से पीएम किसान योजना के अन्तर्गत 18 हजार करोड़ रू को 09 करोड़ किसानों के खातों में हस्तान्तरित किया जायेगा। इस बात की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने समस्त जिलाधिकारियों, कृषि अधिकारियों, पंचायती राज व ग्राम्य विकास के अधिकारियों को इस दिन होने वाले कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में किया जायेगा। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि यह कार्यक्रम समस्त न्याय पंचायतों व ब्लाॅक मुख्यालयों में आयोजित करते हुए कृषकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में मा0 जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय लोगो का पूर्ण भागीदारी हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। इस दिन समस्त ब्लाॅक मुख्यालयों में विभिन्न रेखीय विभागों की कल्याणकारी योजनाओं व उनके स्टाॅल लगाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइड लाईन का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिये। सभी विकास खंडों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर भारी संख्या में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाएगी। मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए महत्वपूर्ण निर्णय हो जैसे नीम कोटेड यूरिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा हेल्थ कार्ड ,एमएसपी में के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी,पीएम सिंचाई योजना, किसान रेल दस हजार ,एपीओ को एक लाख करोड़ का निवेश इत्यादि के बारे में चर्चा की जाएगी। सभी टीपीएमसी एवं सहकारी संस्थाओं के बाहर भी एकत्रित होकर के कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला कार्यालय पर भी किसानों को आमंत्रित किया गया है।

ये अधिकारी रहे मौजूद-

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने हेतु मुख्य सचिव को आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी व पंचायती राज अधिकारी को उपरोक्त कार्यक्रम हेतु यथाशीघ्र नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियां सौंपने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, पंचायत राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठैत व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चाणक्य ने बुलाई बैठक

Pradeep sharma

हनीमून वीडियो को लेकर ट्रोल हुए हिमेश रेशमिया-इतना अंधेरा क्यों हैं

mohini kushwaha

ज्योति के भाई ने दी सपना को धमकी, कहा हिम्मत है तो उंगली तोड़ के दिखाए

Breaking News