Breaking News featured देश

किसान आंदोलन के बीच जियो और दूसरी कंपनियों में बढ़ा विवाद, जियो ने लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

9e803157 f83b 4038 b2f2 1f945d69dd5e किसान आंदोलन के बीच जियो और दूसरी कंपनियों में बढ़ा विवाद, जियो ने लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 20वां दिन है। लेकिन अभी तक सरकार और किसानों के बीच कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। किसानों आंदोलन के बीच अब जियो और इसकी कंपीटिटर कंपनियों एयरटेल और वोडाफोन इंडिया के बीच नया विवाद पैदा हो गया है। रिलायंस जियो ने ट्राई को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी अपने ग्राहक खो रही है क्योंकि एयरटेल और वोडाफोन इसके खिलाफ अफवाह फैला रही हैं। रिलायंस के मुताबिक एयरटेल और वोडाफोन ये आरोप लगा रही हैं कि नए कृषि कानूनों से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को फायदा होगा। दूसरी ओर, एयरटेल और वोडाफोन ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन का असर अब कंपनियों पर दिखाई देने लगा है।

रिलायंस जियो ने ट्राई को भेजी अपनी शिकायत-

बता दें ​कि रिलायंस जियो ने ट्राई को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी अपने ग्राहक खो रही है क्योंकि एयरटेल और वोडाफोन इसके खिलाफ अफवाह फैला रही हैं। वहीं उनका कहना है कि रिलायंस जियो बुलिंग का तरीका अपनाती है। वह जानबूझ कर अड़चन पैदा करने वाली स्ट्रेटजी अपनाती है। वहीं वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि जियो का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है। इसके साथ ही ट्राई के सेक्रेट्री एसके गुप्ता को लिखी चिट्ठी में जियो ने एयरटेल और वोडाफोन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जियो ने कहा है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लोगों को इसके खिलाफ भड़का रहे हैं। वे किसान आंदोलन में शामिल लोगों और इसके समर्थकों से जियो का सब्सक्रिप्शन खत्म करने की अपील कर रहे हैं और दूसरे ऑपरेटरों का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे जियो को नुकसान हो रहा है।

कंपनियों ने जियों के सभी आरोपों को किया खारिज-

इसके जवाब में ट्राई को लिखी चिट्ठी में एयरटेल ने कहा है कि जियो की शिकायत को तुरंत खारिज कर देना चाहिए। यह अवमानना करने वाली चिट्ठी है लिहाजा इस शिकायत को तुरंत रद्द कर देना चाहिए। वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि कंपनी पूरी नैतिकता के साथ बिजनेस करने में विश्वास करती है। कंपनी जियो के आरोपों को पूरी तरह खारिज करती है। जियो ने आरोप लगाया है कि इसकी कंपीटिटर कंपनियां इसके ग्राहकों को इसका कनेक्शन न लेने के लिए भड़का रही हैं। इससे कंपनी को घाटा हो रहा है।

Related posts

ड्रग्स के जाल में फंसा बाॅलीवुड, NCB ने छापेमारी कर एक्टर अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लिया

Trinath Mishra

चिदंबरम का बड़ा बयान, कांग्रेस की राह पर चल रही बीजपी सरकार, लग सकते हैं आरोप

Breaking News

लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, ATS ने पूरे इलाके को कराया खाली, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh