दुनिया

आतंकियों ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में किया हमला, 36 लोग मारे गए

Terror attack 1 आतंकियों ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत में किया हमला, 36 लोग मारे गए

घोर। आतंकियो ने अफगानिस्तान के घोर प्रांत को अपना निशाना बनाया है, यहां पर आतंकियों द्वारा गोलीमार कर 36 लोगों के हत्या की जाने की खबर है। एक समाचार एजेंसी से प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार आतंकवादियों ने राजधानी फिरोज कोह में हमला कर दिया, इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई जिसके चलते आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ मे कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। बाद में आतंकियों ने बंधक बनाए गए लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, यह जनाकारी घोर प्रांत के गवर्नर मोहम्मद नासिर खाजा ने दिया।

terror-attack
फाइल फोटो

सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारियों के अनुसार यह हमला एक स्थानीय कमांडर के मारे जाने के बाद बदला लेने के लिए किया गया था। इस बारे में बताते हुए घोर के गवर्नर ने बताया कि स्थानीय सुरक्षा बलों और लोगों ने मिलकर एक अभियान चलाया था जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया। जिसके जबाब में आईएस के आतंकियों ने  कई ग्रामीणों को ब्रधक बना लिया, जिनके शव बुधवार को पाए गए।

Related posts

रूस-अमेरिका आमने-सामने, RUSSIA ने MISSILE से उड़ाया अपना ही SETELITE, नाराज़ हुआ अमेरिका

Rahul

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

Anuradha Singh

अफगानिस्तान: राष्ट्रपति अशरफ गनी के राष्ट्र संबोधन के दौरान रॉकेट से हमला

rituraj