Breaking News featured देश

छठे दौर की बैठक से पहले अमित शाह से होगी किसानों की बातचीत, शाम 7 बजे मीटिंग

Amit Shah

भारत बंद के बीच एक सबसे बड़ी और अहम खबर सामने आई है. अब गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम सात बजे किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है. इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि हमारी आज शाम सात बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है. आपको बता दें कि आज किसानों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया था, जोकि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक था.

कल होनी है छठे दौर की बैठक
वहीं आपको ये भी बता दें कि गृह मंत्री से आज शाम 7 बजे मुलाकात के बाद कल यानि बुधवार को छठे दौर की बैठक भी होनी है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 7 बजे की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिये करीब 15 किसान जाएंगे.

आपको बता दें सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिये मान गई है, लेकिन किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. साथ ही किसान संगठन इससे पहले भी कई बार मांग करते आए हैं कि कृषि कानून के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बात करनी चाहिए.

Related posts

चमोली में सीएम रावत ने किया ब्राउंड माउंटेन बीम का शुभारंभ

lucknow bureua

राम मंदिर ट्रस्ट जमीन मामले में राहुल गांधी का तंज, कहा श्रीराम स्वयं न्याय है, सत्य है, धर्म हैं

Shailendra Singh

चौथा टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी 246 पर सिमटी, भारत की अच्छी शुरुआत

mahesh yadav