देश Breaking News featured

AIRTEL ने JIO को छोड़ा पीछे, जानें कहा पिछड़ गए अंबानी

mukesh ambani AIRTEL ने JIO को छोड़ा पीछे, जानें कहा पिछड़ गए अंबानी

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को भारती एयरटेल ने पछाड़ दिया है. 4 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब रिलायंस जियो को हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें भारती एयरटेल ने सितंबर में नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो को कोसो पीछे छोड़ दिया है.

TRAI से मिले आंकड़ों के मुताबिक, सिंतबर के महीने में एयरटेन ने भारी संख्या में नए ग्राहक बनाए हैं. वहीं ये नए ग्राहकों की संख्या जियो के नए ग्राहकों से कही ज्यादा है. जब से जियो ने अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है तब से अब तक जियो हमेशा आगे रहा है, लेकिन इस बार एयरटेल ने जियो को हरा दिया है और आगे निकल गया है.

ये कहते हैं TRAI के सितंबर 2020 के आंकड़े-
भारती एयरटेल – 37.7 लाख नए कनेक्शन
रिलायंस जियो – 14.6 लाख
BSNL – 78,454 नए ग्राहक
वोडाफोन आइडिया – 46.5 लाख की गिरावट आई
एमटीएनएल – 5,784
रिलायंस कम्युनिकेशंस – 1,324 कनेक्शन गंवाए.

किसके पास कितने कुल CONNECTIONS
रिलायंस जियो – 40.41 करोड़ ग्राहक
भारती एयरटेल – 32.66 करोड़
वोडाफोन आइडिया – 29.54 करोड़
BSNL – 11.88 करोड़
MTNL – 33.3 लाख

लेकिन संपत्ति के मामले में बहुत पीछे हैं मित्तल
जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो के मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 75 बिलियन डॉलर यानि 5.60 लाख करोड़ रुपए है. वहीं, सुनील मित्तल की बात करें तो 8.12 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. रैंकिंग के हिसाब से देखें तो मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में दसवें स्थान पर हैं जबकि सुनील मित्तल शुरुआती 250 दौलतमंद शख्सियतों में भी शामिल नहीं हैं.

Related posts

कंगना के ऑफि‍स तोड़फोड़ मामले में सुनवाई 22 सितंबर तक टली

Samar Khan

दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की बढ़ाई तारीख, जल्द करें Apply

Rahul

सुरक्षाबलों ने तैयार की 256 आतंकियों की लिस्ट, 21 मोस्ट वांटेड भी शामिल

Rani Naqvi