Breaking News featured देश

नहीं रहे मसालों के शहंशाह, आज दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

mdh नहीं रहे मसालों के शहंशाह, आज दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

असली मसाले सच-सच, MDH MDH…
टीवी पर AD में आती इस लाइन को आपने भी खूब गुनगुनाया होगा और आप इससे वाकिफ भी होंगे. घर-घर की रसोई में मिलने वाले और हर घर के खाने का स्वाद बढ़ाने वाले MHD मसाले. जो आज देश ही नहीं दुनिया भर में खाए जाते हैं.

इन्हीं मसालों को घर-घर तक पहुंचाया एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ने. उन्हें उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है. उन्होंने माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 98 वर्षीय महाशय धर्मपाल बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे. गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने सुबह 5:38 बजे अंतिम सांस ली. इससे पहले वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे. हालांकि बाद में वे ठीक हो गए थे. आज दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार.

बड़ी-बड़ी हस्तियां व्यक्त कर रही शोक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जाहिर किया.


मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया.


महाशय धर्मपाल के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Related posts

भारतीय टीम के लगातार हो रहे मैच से खफा हुए कप्तान, कहा दो श्रृंखलाओं के बीच मिले ब्रेक

Breaking News

SCO सम्मेलन की मेजबानी कर रहा भारत, उपराष्ट्रपति कर सकते हैं अध्यक्षता

Hemant Jaiman

किसान आंदोलन: शुक्रवार को ही होगी सरकार और किसानों के बीच नौवें दौर की वार्ता

Aman Sharma