Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

13 वर्षीय छात्र ने चलाया कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान, संक्रमण से बचने के लिए सैलानियों को दिलाई शपथ

838214ed dfd6 48d9 abe3 d92067ee9b22 13 वर्षीय छात्र ने चलाया कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान, संक्रमण से बचने के लिए सैलानियों को दिलाई शपथ

माउंट आबू से मगन प्रजापति की रिपोर्ट

 

माउंट आबू। पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले छात्र दक्ष कोरी ने कोरोना के विरुद्ध माउंट आबू में जन जागरूकता अभियान चलाया। ए​क तरफ जहां प्रशासन लगातार कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। वहीं ऐसे में सिरोही जिले के माउंट आबू में एक नौजवान कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जहां शहर और गली मोहल्ले में इस संक्रमण के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। क्योंकि कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं 13 वर्षीय छात्र दक्ष कोरी भी इस भयानक महामारी को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

निशुल्क मास्क वितरित किए गए-

बता दें कि हिल स्टेशन माउंट आबू का यह 13 वर्षीय छात्र दक्ष कोरी इस महामारी को लेकर कहीं ना कहीं लोगों को इस भयानक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों सहित स्थानीय लोगों को भी लगातार इस महामारी को लेकर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। इस भयानक महामारी से बचाव को लेकर शपथ दिलाकर जागरूक भी करते हुए दिखाई रहे हैं। वहीं इन सग के बीच आज पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने वाले छात्र दक्ष कोरी द्वारा राष्ट्रिय उध्यान नक्की लेक व नक्की परिक्रमा पथ पर बिना मास्क के भ्रमन कर रहे पर्यटको को कोरोना से बचाव हेतू नगरपालिका द्वारा दिये गये मास्क का वितरण किया गया साथ ही मास्क पहनकर रखने हेतू प्रतिज्ञा दिलवाई गई इस मौके पर नगरपालिका कार्मिक जगाराम राणा,सचिन नक्वाल, भरत परदेशी व छात्र तेजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

सैलानियों को दिलाई गई शपथ-

दक्ष कोरी ने कोरोना संक्रमण को लेकर सैलानियों को शपथ दिलाकर जागरूक किया। कोरोना से बचाव के लिए हम सभी प्रतिज्ञा करते हैं कि मुंह पर मास्क पहनेंगे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे और इसके ही बार-बार हाथ धोएंगे। इसके बाद शपथ में ये कहा गया कि नो मास्क नो एंट्री। पालिका द्वारा माक्स का निशुल्क वितरण किया गया। इसी के साथ नक्की झील के प्ररिक्रमा पथ पर बिना माक्स के भ्रमण कर रहे सैलानियों को माक्स वितरित किए गए।

 

Related posts

देश झेल रहा वित्त मंत्री की नाकामी : सुब्रह्मण्यम स्वामी

bharatkhabar

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, विजेंद्र गुप्ता को निकाला सदन से बाहर

Rahul srivastava

खत्म हुए निर्भया के दोषियों के पास फांसी से बचने के सारे कानूनी पैंतरे, कोर्ट जारी कर सकता है अंतिम डेथ वारंट

Rani Naqvi