featured Breaking News देश

देश झेल रहा वित्त मंत्री की नाकामी : सुब्रह्मण्यम स्वामी

Subramanian Swamy देश झेल रहा वित्त मंत्री की नाकामी : सुब्रह्मण्यम स्वामी

इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की सराहना की वहीं दूसरी ओर उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला। स्वामी ने कहा कि नोटबंदी एक सही कदम है लेकिन देश वित्त मंत्री की नाकामी की वजह से परेशानी में पड़ा हुआ है। विहिप संरक्षक अशोक सिंहल की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शुक्रवार को इलाहाबाद आए स्वामी पत्रकारों से बात कर रहे थे।

subramanian-swamy

उन्होंने कहा, “कालाधन पर जोरदार वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 व 1000 रुपये के नोटों को बंद करके साहसपूर्ण कदम उठाया है। इससे साबित हुआ कि हम जो कहते हैं, वह करते भी हैं। यही कारण है कि जनता फैसले के साथ है। हां, पैसा निकालने में लोगों को जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए मोदी नहीं, वित्तमंत्री अरुण जेटली जिम्मेदार हैं। देश उनकी नाकामी भुगत रहा है।”

स्वामी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्रालय ने उचित तैयारी नहीं की। दो हजार रुपये के नोट का साइज भी छोटा करना गलत निर्णय रहा। उन्होंने कहा, “अगर वह एक हजार रुपये की नोट के आकार का होता तो एटीएम में बदलाव नहीं करना पड़ता। ऐसे में लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार एटीएम से आसानी से पैसा मिल जाता, जिससे लंबी लाइनें नहीं लगतीं। परंतु आज स्थिति उलट है, लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप न बैंक से पैसा मिल रहा है न एटीएम से।”

नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार के सहयोगी दल शिवसेना के हमलावर होने को उन्होंने क्षणिक रोष बताया। स्वामी ने कहा कि शिवसेना इसीलिए परेशान है कि उन्हें फैसले की जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा कोई नाराजगी नहीं है। हमारा खून एक है और हम साथ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सपा व बसपा की अपेक्षा भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Related posts

कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात दूसरे नम्बर पर, देश में कुल मरीज़ों की संख्या हुई  90,927

Shubham Gupta

Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग, सुबह किया था आईईडी ब्लास्ट

Rahul

डोकोमो टेलीसर्विसेज बनने जा रहा है इतिहास, टाटा ग्रुुप जल्द कर देगा सेवाएं बंद

Breaking News