Breaking News featured देश

कोरोना की जंग हारे अहमद पटेल, सोनिया ने कहा- मैंने एक दोस्त को खोया

ahmed patel कोरोना की जंग हारे अहमद पटेल, सोनिया ने कहा- मैंने एक दोस्त को खोया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. वो कोरोना से संक्रमित थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन दुर्भाग्यवश 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. पटेल अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उनके बेटे फैसल पटेल ने लिखा- बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे पिता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर को तड़के 3.30 बजे हो गया. करीब महीने भर पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. मैं सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.

पटेल को कांग्रेस का ‘चाणक्य’ माना जाता था
71 वर्षीय पटेल को कांग्रेस का ‘चाणक्य’ माना जाता था. वो दशकों तक गांधी परिवार के सबसे करीबी नेता रहे. सोनिया गांधी ने जताया दुख जताया. पटेल के निधन पर सोनिया गांधी ने कहा, ‘पटेल एक ऐसे कामरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. उनका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था.’

sonia gandhi 1 कोरोना की जंग हारे अहमद पटेल, सोनिया ने कहा- मैंने एक दोस्त को खोया

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पटेल एक ऐसे स्तंभ थे जो सबसे मुश्किल दौर में भी पार्टी के साथ खड़े रहे. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुख जताते हुए कहा कि पटेल की कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्धता और सेवा असीमित थी.

rahul gandhi 1 कोरोना की जंग हारे अहमद पटेल, सोनिया ने कहा- मैंने एक दोस्त को खोया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की. उन्हें अपने तेज दिमाग के लिए जाना जाता था, कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.’

pm modi कोरोना की जंग हारे अहमद पटेल, सोनिया ने कहा- मैंने एक दोस्त को खोया

Related posts

MSME DAY: उद्यमी बोले- एमएसएमई को ऑक्सीजन की जरूरत

Shailendra Singh

इंग्लैंड में बायो बबल से भारतीय टीम को मिलेगी 20 दिन राहत, जानिए कैसे

Aditya Mishra

कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से ठोकी ताल, गिरिराज सिंह का ‘विश्वास’ डगमगाया

bharatkhabar