featured खेल

इंग्लैंड में बायो बबल से भारतीय टीम को मिलेगी 20 दिन राहत, जानिए कैसे

इंग्लैंड में बायो बबल से भारतीय टीम को मिलेगी 20 दिन राहत, जानिए कैसे

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बीच खिलाड़ियों को बायो बबल के अंदर रहकर अपने आप को सुरक्षित रखना होता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरु होने वाली है। जिसका फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैण्ड में खेला जाएगा। दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक इस घमासान का इंतजार कर रहे हैं।

यह मैच 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा, जो साउथहैंपटन के एजिस बाउल में होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज खेलनी है, जिसमें कुल 5 मुकाबले होने हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

बायो बबल से 20 दिन की राहत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खत्म होने के बाद भारतीय टीम को कुल 20 दिन में का समय मिलेगा। संक्रमण से खिलाड़ी बचे रहें, उन पर बाहरी वायरस का असर न हो, इसीलिए बायो बबल का इस्तेमाल किया जाता है। आईपीएल के दौरान भी भारत में इसी तकनीक का इस्तेमाल हुआ था, लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं रहे थे। इसके बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था।

up pic 5 इंग्लैंड में बायो बबल से भारतीय टीम को मिलेगी 20 दिन राहत, जानिए कैसे

यूएई में होंगे बचे हुए मुकाबले

एक तरफ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में लगी हुई है, दूसरी तरफ आईपीएल के बचे मुकाबलों का भी एलान हो गया है। सभी बचे हुए मैच सितंबर में यूएई में होने हैं। कोरोना की लहर के बाद क्रिकेट दोबारा वापिस आना सभी फैंस के लिए राहत वाला है।

यहां समझने वाली बात यह है कि पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे। इसके बाद इंग्लैंड के साथ सीरीज होनी है, फिर यूएई में आईपीएल का भी आगाज होगा। ऐसे में लगातार बायो बबल में रहना भी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

इस परिस्थिति में ज्यादा दिन तक रहने से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर होता है। इसीलिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद मिलने वाला ब्रेक काफी महत्वपूर्ण है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद 24 जून से भारतीय टीम बायो बबल से बाहर हो जाएगी और 14 अगस्त को दोबारा उन्हें बायो बबल में जाना होगा।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में सामने आ चुके अभी तक 29,435 पॉजिटिव केस

US Bureau

हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश, साथ ही सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों का मांगा ब्यौरा

Aman Sharma

ब्रिक्स सम्मेलन: डोकलाम विवाद के बाद पहली बार चीनी राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

Pradeep sharma