Breaking News featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

‘ग्लोबल इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग एण्ड सर्वे’ में रोजगार देने के मामले में IIT दिल्ली पहुंचा 27वें स्थान पर, जानिए पिछले साल का रिकॉर्ड

b2ba06c4 13c8 4fe1 83f6 021ca51359c9 'ग्लोबल इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग एण्ड सर्वे' में रोजगार देने के मामले में IIT दिल्ली पहुंचा 27वें स्थान पर, जानिए पिछले साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देश की आर्थिक स्थिति कोरोना महामरी की वजह से पिछड़ गई थी। जिसके चलते ज्यादातर लोगों को कंपनी ने निकाल दिया था। जिसके बाद बेरोजगारी बढ़ने के आसार बढ़ गए। हालांकि अब हालात धीरे-धीरे ठीक होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ पूरा देश बेरोजगारी का सामना कर रहा है। वहीं आज वैश्विक स्तर आईआईटी दिल्ली ने दुनिया रोजगार देने के मामले में 27 रैंकिंग हासिल की है। आईआईटी दिल्ली देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला संस्थान है। वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली यूनिवर्सिटियों की लिस्ट में भारत का स्थान 15वां है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग संस्थानों ने भी टॉप स्थान हासिल किया है।

यूनिवर्सिटी से दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले टॉप-15 देश

बता दें कि एम्प्लॉयबिलिटी ऑफ ग्रेजुएट रैंकिंग 2020 में भारत ने 15वां स्थान हासिल किया है। 2010 में भारत एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग में 23वें स्थान पर था। यानी कि भारत ने 8 स्थान की बढ़त हासिल की है। हालांकि यूके, कनाडा, जापान जैसे देशों की रैंकिंग गिरी है। ये अध्ययन टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) और फ्रेंच कंसल्टेंसी ग्रुप ईमर्जिंग द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित ‘ग्लोबल इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग एण्ड सर्वे’ यानि जीईयूआरएस 2020 से सामने आया है। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले देशों की यूनिवर्सिटी के अध्ययन से पता चलता है कि ब्रिटेन, कनाडा, जापान जैसे देशों की यूनिवर्सिटी ने छात्रों को रोजगार के कम अवसर दिए हैं। हालांकि फ्रांस, जर्मनी, चीन, साउथ कोरिया जैसे कुछ कुछ देशों की रैंकिंग बड़ी भी है। साउथ कोरिया ने पिछले 10 सालों में सबसे बड़ी छलांग लगाई है। साउथ कोरिया इस साल नौवें स्थान पर है, जबकि 2010 में इसका स्थान 21वां था. यूनिवर्सिटी से दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले टॉप-15 देशों के नाम इस प्रकार हैं- अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, स्विटजरलैंड, साउथ कोरिया, जापान, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, हाॉन्गकॉन्ग, भारत।

भारत की 250 यूनिवर्सिटी को मिली जगह-

यूएस की कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नंबर वन पर है। हालांकि टॉप-15 यूनिवर्सिटी में भारत की कोई यूनिवर्सिटी नहीं है। टॉप-15 में सबसे ज्यादा अमेरिका की सात यूनिवर्सिटी के नाम हैं। भारत की 250 यूनिवर्सिटी को सर्वे में जगह दी गयी है, जो कि पिछले एक दशक अच्छी हुई है। अगर संस्थानों की बात करें, तो वैश्विक स्तर पर आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग 27 है, जो 2019 में 54 थी. आईआईएससी बैंगलोर की रैंकिंग अब 71 पर आ गई है, जो 2019 में 43 थी। आईआईटी बॉम्बे का 128वां स्थान है, जो पिछले साल 153 था। इसके अलावा आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी खड़गपुर, एमिटी यूनिवर्सिटी का नाम भी टॉप संस्थानों में शामिल है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक जवान घायल

rituraj

हफ्ते भर कोरोना केस नहीं आने पर जिले को मिलेगा पुरस्कार, सीएम योगी ने दिया निर्देश

Shailendra Singh

कभी नहीं देखा होगा ऐसा फैशन शो, फोटोज़ में देखिए क्यों है खास

rituraj