featured यूपी

हफ्ते भर कोरोना केस नहीं आने पर जिले को मिलेगा पुरस्कार, सीएम योगी ने दिया निर्देश

धर्मांतरण के दोषियों पर रासुका लगाने की तैयारी, योगी ने कहा- जब्त की जाए संपत्ति

लखनऊः कोरोना के मामलों में हो रही तेज गिरावट के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों को नया निर्देश देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में किसी जिले के भीतर कोई कोरोना रोगी नहीं मिलता है तो उस जिले को पुरस्कृत किया जायेगा।

सीएम ने कहा कि सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले जिले और शत प्रतिशत टीककरण कराने वाले जिलों को भी पुरस्कार दिया जायेगा।

दरअसल, शनिवार को सीएम ने अपने आवास पर एक जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलवाई। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाएं, ताकि संक्रमण दोबारा न बढ़े।

सीएम ने कहा कि जिलों के बीच कोरोना संक्रमण घटाने को लेकर आपसी प्रतिस्पर्धा अच्छा परिणाम लेकर आयेगा। उन्होंने कहा की सोमवार से टीकाकरण की गति को और तीव्र किया जाये। मौजूदा समय में एक दिन में चार लाख टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार से इसकी संख्या छह लाख की जानी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि एक जुलाई से 10 लाख लोगों को वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जानी चाहिए। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए जागरुकता भी फैलाई जाए।

Related posts

लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, ऐसे जाल फंसाकर करती थी शादी

mohini kushwaha

आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 12 पैसे हुआ मंहगा

rituraj

कसौटी जिंदगी..की शो शुरू होने से पहले ही लीक हुई तस्वीरें, आप भी देखें

mohini kushwaha