Breaking News featured उत्तराखंड देश राज्य

सीएम त्रिवेंद्र ने किया उत्तराखंड सचिवालय गैरसैंण का शिलान्यास

WhatsApp Image 2020 11 10 at 15.01.46 सीएम त्रिवेंद्र ने किया उत्तराखंड सचिवालय गैरसैंण का शिलान्यास

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में उत्तराखण्ड सचिवालय गैरसैंण का शिलान्यास किया. इसकी अनुमानित लागत 110 करोड़ रूपये है. गैरसैंण भराड़ीसैण में विधानसभा भवन के बाद अब सचिवालय भी जल्द ही बनेगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 240 करोड़ 16 लाख 18 हजार रूपये के अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया. कुल 81 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इनमें 207 करोड़ 24 लाख 75 हजार रूपये लागत के 46 कार्यों का शिलान्यास किया गया जबकि 32 करोड़ 91 लाख 43 हजार रूपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के सुनियोजित विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाकर अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं पर काम कर रहे हैं. इसमें विशेषज्ञों की राय ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने आज सिलकोट टी एस्टेट का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने कहा कि हम ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण परिक्षेत्र में अगले 10 सालों में 25 हजार करोड़ रूपए खर्च करेंगे. यहां के विकास में निजी निवेशकों को भी शामिल करेंगे. इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत, विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, महेन्द्र भट्ट, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सहित अन्य उपस्थित रहे.

Related posts

अभिताभ बच्चन को दिया जाएगा दादा साहाब फाल्के अवॉर्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी

Rani Naqvi

11 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

भव्य कुंभ के साक्षी बनें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम

Rani Naqvi