Breaking News featured देश मनोरंजन

जो बाइडेन की जीत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, कहा, एक साल से ज्यादा नहीं ट‍िक पाएंगे

कंगना रनौत

जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया. 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए जो जीत के लिए जरूरी थे. जो बाइडेन की जीत पर बॉलीवुड से भी खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं. कंगना रनौत ने जो बाइडेन की जीत पर ट्वीट किया हैं, जो खूब वायरल हो रहा हैं.

जो बाइडेन पर कंगना का ट्वीट

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, “गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता हैं, इतनी सारी दवाईयों जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं. तो वो एक साल से ज्यादा नहीं ट‍िक पाएंगे, ये साफ है कमला हैरिस ही शो को आगे चलाएंगी. जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती हैं. इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें.”

अमेरिका में कमला हैरिस होंगी पहली महिला उपराष्ट्रपति

कंगना रनौत के इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं. बता दें कि सन् 1990 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ही ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो अपने एक कार्यकाल के बाद चुनाव में हार गए. वहीं, भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. जो बाइडेन और कमला हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.

Related posts

बेरूत में हुए ब्लास्ट में मारे गये 100 से ज्यादा लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार?

Rozy Ali

हिमाचल चुनाव में खिला बीजेपी का कमल, 68 में से 44 सीटों पर जमाया कब्जा

Breaking News

मेघालय के चार विधायक बीजेपी में होंगे शामिल

Rani Naqvi