Breaking News featured देश

अर्नब गोस्वामी पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट का आरोप, एक और केस दर्ज

अर्नब गोस्वामी

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अब एक और मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल अर्नब पर आरोप हैं कि उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की हैं. जिसके चलते एक और FIR दर्ज की गई हैं. उन पर आरोप है कि आज सुबह जब उनके निवास पर पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने कथित तौर पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की. गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504 और 34 के तहत एनएम जोशी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा अर्नब गोस्वामी को आज अदालत ने कोर्ट के अंदर फोन का इस्तेमाल करने और कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने पर फटकार लगाई.

साल 2018 का हैं मामला

‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप हैं. जिसके चलते बुधवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया. अर्नब ने दावा किया कि पुलिस ने उनके घर पर उनके साथ बदसलूकी की. वरिष्ठ पत्रकार को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं. दरअसल वह साल 2018 का हैं. साल 2018 के मई महीने में इंटीरियर डिजायनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाईक ने अलीबाग के अपने घर मे खुदकुशी की थी. मरने के पहले अन्वय ने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. उनमें से एक नाम अर्नब गोस्वामी का भी था.

एक बार फिरसे उठाया गया मामला

अर्नब पर आरोप था कि उन्होंने ऑफिस का काम करवाने के बाद उनके 83 लाख रूपए नहीं दिए. पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन बाद में केस बंद कर दिया गया. राज्य में सरकार बदलने के बाद पीड़ित परिवार ने एक बार फिर से मुद्दा उठाया और न्याय की गुहार लगाई. मई महीने में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच CID को सौंप दी. इसी मामले में आज सुबह मुंबई पुलिस अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया.

अन्य 2 लोगों को भी किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मामले में अन्य 2 लोगों को भी हिरासत में लिया गया हैं. एक नितेश सारडा जिस पर खुदकुशी नोट में 55 लाख रूपए बाकी होने का आरोप है दूसरा फिरोज शेख, जिस पर 4 करोड़ रूपए बाकी होने का आरोप हैं.

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर मंडरा रहा खतरा, इस मामले में अर्नब गोस्वामी हुए गिरफ्तार

Related posts

कासगंजः हनीट्रैप में फंसे कासगंज के एएसपी, ऐसे सुलझाया पूरा मामला!

Shailendra Singh

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बच्चों को बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश

Pradeep sharma

संतकबीर नगर में ऑनर किलिंग : प्रेमी जोड़े को उतारा मौत के घाट

Aditya Mishra