Breaking News featured देश धर्म

ईद-ए-मिलाद: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर की जाती हैं दुआएं

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब

आज पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के नाम से जाना और मनाया जाता हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ईं. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था. जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 29 अक्टूबर को हैं. इसकी खुशी में मुस्लिम मस्जिदों में नमाजे अदा करते हैं. और रात भर अल्लाह और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को याद करते हुए दुआ करते हैं. दुआ करते हुए जूलूस निकालते है, मजलिसे निकालते है. इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद की दी गई शिक्षाओं और पैगामों को पढ़ा जाता हैं. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. यहां पढ़ें उनके सभी पवित्र संदेश-

पैगंबर हजरत मोहम्मद के पवित्र संदेश..

  • सबसे अच्छा आदमी वह है जो इंसानियत की भलाई  की सोचता हैं

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • जो ज्ञान का आदर करता है, वह मेरा आदर करता है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • विद्वान की कलम की स्याही, शहीद के खून से अधिक पाक है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • अत्याधिक ज्ञान अत्याधिक इबादत से बेहतर है
  • दीन का आधार संयम है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
  • वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • मजदूर को उसका मेहनताना उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता , जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है, उसके लिए भीख मांगना मना है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है, जहां यतीम पलता है
  • सबसे बुरा मुसलमान घर वह है जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
  • अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो
  • आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो, भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • जो ज्ञान (दीन) की खोज में घर-बार छोड़ देता है, वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • जो व्यक्ति कदम उठाए ज्ञान (दीन) पाने के लिए, उसके कदम उठाने से पहले, उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं

पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

  • अल्लाह के सभी बन्दे उसका परिवार हैं, अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है
  • जो अल्लाह के बन्दों  की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है, उसे नेकिया (कर्म का फल) मिलती हैं

पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाने पर टीचर का सिर किया कलम, संदिग्ध को पुलिस ने मार गिराया

Related posts

शेरों के झुंड के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म : गुजरात

Arun Prakash

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए केस, 89 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

4 साल बाद जेडीयू बनी एनडीए गठबंधन का हिस्सा, कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास

piyush shukla