featured देश

शेरों के झुंड के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म : गुजरात

loin शेरों के झुंड के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म : गुजरात

नई दिल्ली। शेरों के झुंड के बीच एक महिला ने दिया एक बच्चे को जन्म,आपको लग रहा होगा की यह खबर फिल्मी स्टोरी की में से एक होगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यह खबर कुछ लोगों को हैरत में डाल देगी यह पूरी घटना गुजरात की है जहां पर एक गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस को शेरों के झुंड ने घेर लिया।

loin शेरों के झुंड के बीच महिला ने दिया बच्चे को जन्म : गुजरात
108 आपातकालीन ऐंबुलेंस सेवा के अमरेली जिले के प्रमुख चेतन गढ़िया ने कहा की ऐंबुलेंस को रोककर शेरों को हटाने की कोशिश करी गयी लेकिन शेरों ने रास्ता नहीं छोड़ा। ऐसे में ऐम्बुलेंस स्टाफ ने गाड़ी के भीतर ही प्रसव कराने का निर्णय लिया,और डॉक्टरों से फोन पर मिल रहे निर्देशों के अनुसार कार्य करके लगभग आधे घंटे में डिलिवरी कराई गयी,इस बीच शेर ऐम्बुलेंस के चारों ओर चक्कर काटते ही रहे।

पूरा मामला गुजरात के अमरेली के लुंसापुर गांव का है जहां पर बीते बुधवार को एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरु होने के बाद 108 पर फोन मिलाया और फिर एंबुलेंस जब महिला को लेकर एंबुलेंस अस्पताल लेकर जा रही थी,जब एंबुलेंस महिला को लेकर गांव से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर ही पहुंची थी की एंबुलेंस को शेरों के एक झुंड ने घेर लिया। शेरों की संख्या लगभग एक दर्जन थी। इस कारण एंबुलेंस घंटो तक रोड़ पर ही खड़ी रही और इसी बीच महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिल के जन्म देने के बाद शेरों ने धीरे-धीरे सड़क को खाली किया जिसके बाद एंबुलेंस रास्ते पर आगे बढ़ाया गया,जिसके बाद महिला और बच्चे को जाफराबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों की सही-सलामत है।

Related posts

राज्यसभा में नए उपसभापति हरिवंश ने सदन में पहले ही दिन दिया विपक्ष को मुस्कराने का मौका

Rani Naqvi

जुनैद हत्याकांड- तीन दिन तक किया जाएगा दिल्ली में धरना प्रदर्शन

Pradeep sharma

अयोध्या पर SC के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 77 लोग गिरफ्तार 

Rani Naqvi