Breaking News featured देश यूपी राज्य

स्मृति इरानी ने राहुल पर बोला हमला, बोली न्याय के लिए नहीं, राजनीति करने गए हाथरस

स्मृति इरानी

हाथरस गैंगरेप मामले में सियासत बढ़ती ही जा रही हैं। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बयान आया हैं। उन्होंने अपने बयान में राहुल पर निशाना साधा हैं और कहा कि उन्हें यकीन है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में न्याय करेंगे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हाथरस जाना करना सिर्फ अपनी राजनीति करना हैं। बता दें कि हाथरस गैंगरेप मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी की चुप्पी पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था।

कांग्रेस के हथकंडों को समझी है जनता- स्मृति इरानी

स्मृति इरानी ने कहा, ‘राहुल गांधी राजनीति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं लेकिन राष्ट्रनीति में सफल नरेंद्र मोदी रहे हैं। मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश की जनता ने कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है। कोई भी नेता किसी भी मुड़े पर राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती है लेकिन जनता समझती है कि हाथरस में जाना उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।’

‘SIT की रिपोर्ट आने दीजिए’

स्मृति इरानी ने आगे कहा, ‘अपनी संवैधानिक मर्यादा के चलते मैं किसी प्रदेश के मामले में दखल नहीं देती लेकिन हां मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की हैं। मुख्यमंत्री ने SIT का गठन किया हैं। कल SP के खिलाफ कार्रवाई भी हुई हैं। SIT की रिपोर्ट आने दीजिए। उसके बाद जिन लोगों ने हस्तक्षेप किया या जिन लोगों ने पीड़िता को न्याय न मिल पाए इसकी साजिश की है, उनके खिलाफ योगी जी सख्त कार्रवाई करेंगे।’

‘गहलोत को भी बात करें राहुल’

वहीं अशोक गहलोत के बयान पर स्मृति इरानी ने कहा, ‘उनका यह कहना कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी, यह बयान निंदनीय हैं। राहुल गांधी को अशोक गहलोत से भी बात करनी चाहिए।’

‘ऐसी कल्पना भी राष्ट्रदोह से कम नहीं’

स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने कल मेरे लिए विशेष टिप्पणी की कि संयुक्त राष्ट्र में मुझे अपने देश के खिलाफ बयान देना चाहिए था। मैं बताना चाहती हूं कि वहां मैं एक मंत्री के नाते नहीं बल्कि भारतीय के रूप में गई थी। कांग्रेस चाहती थी कि मैं अपने देश के खिलाफ बोलूं, मेरे लिए ऐसी कल्पना भी राष्ट्रदोह से कम नहीं। ये विपक्ष की अपनी मर्यादा है। जब से मैंने अमेठी में कूच किया था, मुझे पता था कि जीवन भर मैं उनके निशाने पर रहूंगी।”

स्मृति इरानी की मार्कशीट जांच पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Related posts

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को खल रही है हार्दिक पंड्या की कमी-शिखर धवन

mahesh yadav

पाकिस्तान: कटासराज मंदिर को लेकर पाक सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा-क्या मूर्तियों के हटा दिया गया

Breaking News

यूके के COVID-19 स्पेशलिस्ट डॉक्टर का कहना है की ये फ्रंटलाइन पर काम करने वालों के लिए चुनौती भरा समय

US Bureau