Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान: कटासराज मंदिर को लेकर पाक सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा-क्या मूर्तियों के हटा दिया गया

katasraj पाकिस्तान: कटासराज मंदिर को लेकर पाक सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा-क्या मूर्तियों के हटा दिया गया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सबसे प्राचिन मंदिर कटासराज मंदिर से भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मुर्ति चोरी हो गई है, जिसको लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है। बता दें कि मंदिर के पवित्र सरोवर के सुखने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने चिंता जाहीर की। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने सवाल करते हुए कहा कि क्या अधिकारियों के पास मुर्तियां हैं या उन्हें हटा दिया गया है। निसार ने मीडिया में आई उन खबरों के आधार पर इस मुद्दे को उठाया। जिसमें ये कहा गया था कि कटासराज मंदिर का पवित्र सरोवर सूख रहा है, क्योंकि आसपास की सीमेंट फैक्ट्रियां कई बोरवेल के जरिए बड़ी मात्रा में सरोवर के पानी को खींच रही है, जिससे जमीन के अंदर पानी का जलस्तर कम हो रहा है।

katasraj पाकिस्तान: कटासराज मंदिर को लेकर पाक सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछा-क्या मूर्तियों के हटा दिया गया

पाकिस्तानी अखबरा डॉन की खबर के मुताबिक सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश निसार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्रियों को विध्वंसकारी बताया और मंदिर के पास स्थित फैक्ट्रियों के नाम बताने को कहा। कोर्ट के इस सवाल के जबाव पंजाब सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि मंदिर के पास बेस्ट वे सीमेंट फैक्टरी चकवाल और डीजी खान सीमेंट सहित कई अन्य फैक्ट्री हैं।

Related posts

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर इन मशहूर क्रिकेटरों ने जताया दुख, ट्विट कर दी श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

31 अगस्त को प्रकाशित  होगा एनआरसी सूची, 40 लाख लोगों की किस्मत का होगा फैसला

Rani Naqvi

उत्तराखंड: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

Vijay Shrer