Breaking News featured लाइफस्टाइल

Boyfriend Day Hindi: जानें क्या है बॉयफ्रेंड डे, क्यों मनाया जाता है?

happy boyfriend day2 Boyfriend Day Hindi: जानें क्या है बॉयफ्रेंड डे, क्यों मनाया जाता है?
  • भारत खबर || नई दिल्ली

Boyfriend Day Hindi: यह दिन आपके प्रिय लोगों को यह बताने के लिए मनाया जाता है कि आप उनसे कितना मतलब रखते हैं और वे आपके जीवन में किस स्थान पर हैं। लोग इस दिन अपने पार्टनर के साथ गिफ्ट, हैंग आउट, एडवेंचर्स आदि पर जाते हैं। इस अवसर को मनाने के लिए, लोग अपने विशेष व्यक्ति के साथ लोकप्रिय बॉयफ्रेंड डे भी साझा करते हैं और उन्हें विशेष महसूस कराते हैं। 

About Boyfriend Day History 

बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day Hindi) एक नया-नया टर्म है, लेकिन धीरे-धीरे यह लोगों के बीच मशहूर हो रहा है। इंटरनेट पर पहली बार 2014 में लोगों ने बॉयफ्रेंड डे को लेकर सर्च करना शुरू किया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मार्च 2016 में इसे 46 हजार से ज्‍यादा ट्वीट हुए हैं।

आपको बता दें कि 1 अगस्‍त को हर साल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है। दरअसल, लेखिका कैथलीन लैंग और एलिजाबेथ बटरफील्‍ड की किताब ‘गर्लफ्रेंड्स गेटावे’ के प्रमोशन के दौरान गर्लफ्रेंड डे मनाने की शुरुआत हुई। यह किताब साल 2002 में पब्‍लिश हुई थी।सर इसी के लिहाज से कुछ लोगों ने सोचा होगा कि बॉयफ्रेंड डे भी मनाना चाहिए और इसीलिए बॉयफ्रेंड है की शुरुआत की।

बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day Hindi) क्‍यों और कैसे मनाया जाता है

अपने जीवन के उन खास लोगों को सेलिब्रेट करने के लिए इस दिन का इस्तेमाल हम कर सकते हैं जिनसेहम बेहद लगाव रखते हैं।

नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend Day) आपके लिए एक ऐसा माध्यम हो सकता है जिस दिन आप अपने सबसे अजीज व्यक्ति को किसी गिफ्ट या अन्य तरह के उपहार देकर रिझा सकते हैं और उनसे अपने संबंधों को और मजबूत बना सकते हैं। 

Valentines Day Shayari For Girlfriend Boyfriend in Hindi 💕 - My Shayari Zone

आपके सुख दुख और आपके जीवन के हर एक लम्हे को जबरदस्ती पूछ कर आपके साथ शामिल होने वाला आपका दोस्त ही आपका सच्चा शुभचिंतक हो सकता है। तो ऐसे में नेशनल बॉयफ्रेंड डे के अवसर पर आप अपने दोस्तों को, अपने मित्रों को अपने तरीके से कुछ अच्छा सा गिफ्ट या फिर कुछ नया सरप्राइस देकर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि नेशनल बॉयफ्रेंड डे  के अवसर पर हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

अक्सर अपनी बातों को शेयर करने के लिए दोस्त ही एक ऐसा मीडियम होता है जिससे हम अपने दिल की बातें कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब ऐसा भी नहीं होता कि आप अपने जीवन के हर एक सिगरेट को शेयर करें। आपको चाहिए कि अपने साथी के साथ रहते हुए आपको अपनी निजी जिंदगी के घरेलू बातों को शेयर ना करें क्योंकि इनमें किसी की कोई खास दिलचस्पी नहीं होती।

किसी भी तरह का आपने कोई सामान खरीदा है या फिर आपने कहीं पर कुछ खर्च किए हैं तो इसका स्टेटस बार बार बताने की आवश्यकता नहीं होती, अगर आप शादीशुदा हैं तो अलग बात है लेकिन अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के सामने इस तरह की बातें करती हैं तो इसमें उसकी कोई खास दिलचस्पी नहीं होती और फिर वह आपसे बातें करने में इंटरेस्ट नहीं रखेगा।

कुछ ऐसी छोटी छोटी बातें जो और परेशान कर सकती हैं उनमें से कुछ यहां पर आपको बताई जा रही जिनको ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने बॉयफ्रेंड से बार-बार यह न पूछें कि तुमने खाना खाया या नहीं। उससे कभी यह न कहें कि मेरे एक्स की शादी हो गई या फिर होने वाली है।

Boyfriend Day Hindi:
Boyfriend Day Hindi:

अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कभी उससे या ना बताओ कि आपके घर के लोग उसे पसंद नहीं करते हैं या उसके बारे में किसी तरह का खास कमेंट करते हैं। क्योंकि ऐसी बातें उसे आपसे डिस्ट्रेक्ट कर सकती हैं।

कम से कम इन बातों को तो अपने तक ही सीमित रखिए कि आपकी सहेली के साथ क्या हुआ। क्योंकि कोई खास बात जो आपकी सहेली ने आपको बताया है उसे अपने पार्टनर को बताना मतलब कि उसका विश्वास खोना है।

Related posts

महादेव बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर, श्रद्धा, कपिल और हुमा ने ED से साधा संपर्क, बढ़ी मुश्किलें

Rahul

LoC पर पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

Pradeep sharma

शादी के 13 साल बाद मॉडल ने लगाया पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Rani Naqvi