Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

आज से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच शुरू बसों का संचालन

बसों का संचालन

उत्तर प्रदेश से गुरुवार यानि आज से उत्तराखंड की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से 3 बस और बाकी प्रदेश के 17 शहरों से 97 बसों का शुरू किया जायेगा। पुरे प्रदेश से उत्तराखंड के लिए रोजाना 100-100 बसों का आवागमन होगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच तीन बसों के संचालन की मंजूरी मिली हैं। बसों में सीटों की बुकिंग बुधवार से शुरू हो कर दी गई हैं।

लखनऊ से ये बसें चलेंगी

  • एसी जनरथ, कैसरबाग से देहरादून वाया हरिद्वार, शाम 4:00 बजे, किराया 920 रुपये
  • पिंक एक्सप्रेस, कैसरबाग से देहरादून वाया बरेली, रात 9:00 बजे, किराया 1130 रुपये
  • एसी स्लीपर, कैसरबाग से देहरादून वाया मुरादाबाद, रात 9:30 बजे, किराया 1403 रुपये

इन 17 शहरों से उत्तराखंड के बीच 97 बसें चलेंगी

कानपुर, मुजफ्फरनगर, कौशाम्बी, गंगोह, बरेली, मुरादाबाद से हरिद्वार व आगरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत से देहरादून के अलावा मेरठ, सहारानपुर, गाजियाबाद से उत्तराखंड के बीच 97 बसों का रोजाना संचालन होगा। सभी बसों का पूरा ब्योरा परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज करा दिया गया हैं।

Uttrakhand में आज अन्य रज्यों के लिये बस सेवा चालू , 20 बसों की दी गई अनुमित

Related posts

कांग्रेस, माकपा ने संघवाद पर ममता के ढोंग की चुटकी ली

bharatkhabar

सीएम योगी ने अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का किया लोकार्पण, जानिए संबोधन के दौरान योगी ने क्या कहा

Neetu Rajbhar

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, कहा- मुझसे 15 मिनट राफेल सौदे पर बहस कर के दिखाएं

mahesh yadav