Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

Uttrakhand में आज अन्य रज्यों के लिये बस सेवा चालू , 20 बसों की दी गई अनुमित

Uttrakhand Bus 1 Uttrakhand में आज अन्य रज्यों के लिये बस सेवा चालू , 20 बसों की दी गई अनुमित
  • भारत खबर || नई दिल्ली

उत्तराखंड Uttrakhand में आज से अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड Uttrakhand ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के एमडी के अनुसार उत्तराखंड  Uttrakhand से रोडवेज की बसों का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के द्वारा 20 बसों को आवागमन के लिए अनुमति दे दी गई है।

बताते चलें कि कोरोना बीमारी के चलते शासन ने बसों के किराए में वृद्धि करने की बात कही थी। लेकिन शासन द्वारा किए गए विचार विमर्श के अनुसार अब इन बसों का किराया पिछले किराए के अनुसार ही लिया जाएगा। प्रदेश सरकार के द्वारा दिन सोमवार को इसके लिए मानक प्रचालन विधि (एसओपी) जारी कर दी गई थी। किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है।

Uttrakhand Bus Uttrakhand में आज अन्य रज्यों के लिये बस सेवा चालू , 20 बसों की दी गई अनुमित

यात्रियों के लिए नई दिशा निर्देश जारी

बताते चलें कि उत्तराखंड Uttrakhand ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने पहले चरण में 20 बसों को सौ-सौ फेरे लगाने की अनुमति दी है। कोविड-19 के चलते अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रकार से दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसमें कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं और उन नियमों का पालन करना अनिवार्य है।  उत्तराखंड Uttrakhand ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने जिले में बस, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, थ्री व्हीलर ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार सवारी बैठाने की आज्ञा दी है।

Related posts

जिस शो में कभी थे एंकर, उसी शो में गेस्ट जज बन कर आये मनीष

Rani Naqvi

कंपनियों पर पड़ा कोरोना का असर, सरकार ने बैंकरप्सी कोड को आगे बढ़ाने का किया फैसला

Aman Sharma

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए 19 नेता, सभी ने कहा- पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत

Aman Sharma