Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड अंतर्राज्यीय बस सेवा की आज जारी हो सकती हैं एसओपी

अंतर्राज्यीय बस सेवा

उत्तराखंड में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम शुरू कर दिया गया हैं। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने अब अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने का भी मन बना लिया हैं। हालांकि इसकी शुरुआत सीमित बसों के संचालन की जाएगी। परिवहन विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा हैं। शुक्रवार को इस संबंध में मानक आपरेटिंग प्रक्रिया (एसओपी) जारी होने के आसार है। शासन के एक विभागीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की हैं।

राजस्थान ने भी भेजा प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में यूपी और राजस्थान के साथ 100-100 बस सेवाएं शुरू हो सकती हैं। यूपी पहले ही 100 बस संचालन का प्रस्ताव भेज चुका हैं। अब राजस्थान ने भी बस सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव भेजा हैं। परिवहन विभाग इसके लिए सरकार से अनुमति ले रहा हैं।

सीएम के पास भेजा प्रस्ताव

अंतर्राज्यीय बस सेवा प्रस्ताव की फाइल सीएम के पास भेजी गई हैं। अधिकारी के मुताबिक, इसका एक प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया था, लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजने के लिए कहा। दोनों विभागों के सचिवों से प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है।

कोरोना को लेकर जारी होँगे दिशा निर्देश

अनुमान हैं कि शुक्रवार को परिवहन विभाग बसों के संचालन को लेकर SOP जारी कर सकता हैं। इस SOP में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर रोडवेज बस स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता व स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का उल्लेख होगा।

किराया भी होगा तय

उत्तराखंड और यूपी-राजस्थान की बसों में किराये की दरों में असमानता हैं। एसओपी में किराये की दरों को लेकर भी स्थिति साफ की जा सकती है।

Related posts

मुठभेड़ में आतंकी की मौत पर काजीगुंड बंद प्रदर्शन शुरू

Rani Naqvi

कोलकाता में आग से 9 लोगों की मौत, सीएम ममता और पीएम मोदी ने मुआवजे का किया एलान

Saurabh

IND vs NED T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, लगातर हासिल की दूसरी जीत

Rahul