featured राजस्थान

सरपंच प्रत्याशी की दंडोति परिक्रमा, बाल्टी में मांगते हैं लोगों से वोट

rajasthan sarpanch election campaign सरपंच प्रत्याशी की दंडोति परिक्रमा, बाल्टी में मांगते हैं लोगों से वोट

 दंडोति परिक्रमा करने वाले प्रत्याशी ,  सरपंच प्रत्याशी का अनोखा प्रचार

हेमंत जैमन , संवाददाता। राजस्थान 

अलवर :जिले के रूपबास ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव लड़ रहे विजयपाल मीणा के द्वारा गांव की सड़कों पर बाल्टी लेकर दंडोति लगाते हुए अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के चुनाव में लोगो को विकास के मुद्दे पर जागरूक करने के लिये सुबह शाम गांव की दण्डोति परिक्रमा करते हुए सड़क और मिलने वाले सभी ग्रामीणों को जय श्रीराम के उदघोष के संबोधित करते हुए उनसे वोट अपील की जा रही है।

election campaign सरपंच प्रत्याशी की दंडोति परिक्रमा, बाल्टी में मांगते हैं लोगों से वोट

कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लोगो से अपील भी कर रहा है।पीताम्बर वस्त्र पहने हुए एक व्यक्ति को सड़क पर दंडोति लगाते हुए लोकतंत्र के गांवो की सत्ता के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मतदाताओ को जागरक कर बिना लोभ लालच के आये भगवान राम को ध्यान में रखते हुए अच्छे प्रत्याशी को मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक कर रहा है और हाथ जोड़कर उनसे वोट की अपील की जा रही है। यह व्यक्ति ओर कोई नही अलवर शहर के नजदीक स्थित रूपबास ग्राम पंचायत निवासी विजयपाल मीणा है जो खुद रूपबास में पानी की किल्लत, गांव की बदहाल सड़के नालियों के पानी सड़को पर जमा होने और लोगो की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए खुद चुनाव मैदान में उतर पड़े है। कोरोना को लेकर भी सतर्कता बरत रहे है लोगो से सड़क से ही अपील करते है और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे है| प्रत्याशी विजय पाल ने खुद के पोस्टर बेनर में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के

 

Related posts

साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

shipra saxena

‘द क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संस्थापक राघव बहल के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

rituraj

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 13 राज्यों में अलर्ट जारी, मौत के आंकड़े में भी हुई बढ़ौतरी

Rahul