Breaking News featured देश यूपी

साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

sakshi maharaj साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

उन्नाव। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को अज्ञात फोन नम्बर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसकी शिकायत सांसद प्रतिनिधि ने कोतवाली सदर थाने में कर दी है। मामला दर्ज करते ही पुलिस ने फोन नंबर  (240940693) की जांच में जुट गई है। सांसद प्रतिनिधि अशोक कटियार ने पुलिस शिकायत में कहा है कि गदनखेड़ा में संसदीय कार्यालय में एक नंबर से गुरुवार की देर रात 9 बजे के करीब फोन कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांसद को जान से मारने की धमकी दी है।

sakshi maharaj साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

इसके साथ ही शिकायत में लिखा कि फोन पर अज्ञात बदमाश ने धमकी देते हुये कहा कि सांसद साक्षी महाराज हिन्दुओं की पैरवी करना बंद कर दें। नहीं तो 11 मार्च को साक्षी महाराज को बम से उड़ाकर हत्या कर दी जायेगी। फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है।

बता दें कि साक्षी महाराज हमेशा से ही अपने बयानों के चलते विवादों में घिरे रहते है कुछ दिन पहले उन्होंने महिला को बच्चा पैदा करने वाला बयान दिया था जिस पर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब भी मांगा था। वहीं उन्होंने इस मामले को ज्यादा बढ़ता हुआ देख अपनी सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया है। मैंने बढ़ रही जनसंख्या को लेकर निशाना साधा था, मेरे कहने का मतलब बस इतना है कि देश में बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय है और महिलाओं को महज बच्चे पैदा करने की मशीन की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, मैंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया है।

Related posts

बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई चौकसी

bharatkhabar

उत्तराखंड: अब तक कुल 3321 अवैध अतिक्रमणों का किया गया ध्वस्तीकरण, 6374 अतिक्रमणों का किया गया चिन्हीकरण

mohini kushwaha

आने वाले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी सबसे ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

Rahul