दुनिया

चीन के शांक्सी में विस्फोट, 7 मरे

china bomb blast चीन के शांक्सी में विस्फोट, 7 मरे

शियान। चीन के पश्चिमोत्तर काउंटी में सोमवार दोपहर को पूर्वनिर्मित घर में हुए विस्फोट में आसपास की इमारतें नष्ट हो गइर्ं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 94 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए। यह विस्फोट शांक्सी प्रांत में फुगू काउंटी में दोपहर दो बजे हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि आवासीय परिसर के भीतर अस्थाई घर बनाए गए थे।

china-bomb-blast

हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस विस्फोट में अस्पताल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
दर्जनभर दमकलकर्मी और बचावकर्मी बचाव कार्यो में जुटे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को इमारत से बाहर निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि रात 7.40 बजे तक 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें चार आईसीयू में भर्ती हैं।

Related posts

चीनी राजदूत की मोहब्बत में प्रधानमंत्री ने नेपाल की लगाई बोली..

Rozy Ali

चीन ने संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकवादियों की सूची में मसूद अज़हर को शामिल करने के फैसले को समर्थन देने से किया मना

Rani Naqvi

यूएन में मुख्य सब्सिडियरी का चुनाव, भारत सबको पछाड़कर बना विजय

lucknow bureua