दुनिया

चीन के शांक्सी में विस्फोट, 7 मरे

china bomb blast चीन के शांक्सी में विस्फोट, 7 मरे

शियान। चीन के पश्चिमोत्तर काउंटी में सोमवार दोपहर को पूर्वनिर्मित घर में हुए विस्फोट में आसपास की इमारतें नष्ट हो गइर्ं। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 94 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए। यह विस्फोट शांक्सी प्रांत में फुगू काउंटी में दोपहर दो बजे हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि आवासीय परिसर के भीतर अस्थाई घर बनाए गए थे।

china-bomb-blast

हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस विस्फोट में अस्पताल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
दर्जनभर दमकलकर्मी और बचावकर्मी बचाव कार्यो में जुटे हुए हैं। फंसे हुए लोगों को इमारत से बाहर निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि रात 7.40 बजे तक 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें चार आईसीयू में भर्ती हैं।

Related posts

पाकिस्तान प्लेन क्रेश हादसे में कहां से आयी 3 करोड़ नकदी?

Mamta Gautam

मलयेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक के ठिकानों पर हुई छापेमारी,27.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति का हुआ खुलासा

rituraj

एफएटीएफ की मीटिंग में पाकिस्तान को बड़ा झटका, नहीं दिया किसी देश ने साथ

Rani Naqvi