Breaking News featured देश

अमर सिंह ने कहा अखिलेश शानदार मुख्यमंत्री, जननेता बनने में लगेगा समय

Akhilesh is spectacular CM will take time to become a mass leader Amar Singh अमर सिंह ने कहा अखिलेश शानदार मुख्यमंत्री, जननेता बनने में लगेगा समय

लखनऊ। समाजावादी पार्टी की महाभारत थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में एक के बाद नए मोड़ आते दिखाए दिए। बैठक में एक ओर अखिलेश ने शिवपाल और अमर सिंह पर तीखा बयान दिया तो अखिलेश के चाचा और मुलायम के भाई शिवापाल ने भी अपने भतीजे अखिलेश पर सीधे तौर पर वार किया। लेकिन मुलायम ने बैठक में अपने भाई शिवपाल का साथ दिया तो वही अखिलेश की कड़ी फटकार भी लगाई। लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब मंच पर अखिलेश और शिवपाल की झड़प हो गई। इन्हीं सबके बीच समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा करार दिया है।

akhilesh-is-spectacular-cm-will-take-time-to-become-a-mass-leader-amar-singh

एक एंजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में बात करते हुए अमर सिंह ने कहा अखिलेश एक शानदार मुख्यमंत्री है और लेकिन उन्हें जननेता बनने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वो नेता नहीं है लेकिन जननेता बनने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। इसके साथ ही जब उनसे अखिलेश के ऊपर प्रश्न पूछा गया तो अमर ने कहा कि उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं वो मेरे नेता के बेटे है। लेकिन उनकी उम्र काफी कम है मुलायम सिंह का अनुभव उनके साथ होना बेहद जरुरी है। इसके अलावा पार्टी से बर्खास्त मंत्री रामगोपाल पर बड़ा हमला करते हुए अमर सिंह ने कहा कि वो एक नपुंसक है।

गौरतलब है कि अखिलेश ने बैठक के दौरान अमर सिंह पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें पार्टी तोड़ने का दोषी ठहराते हुए दलाल तक कह डाला था। लेकिन सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक के दौरान मुलायम का एक बार फिर से अमर प्रेम जाग गया। उन्होंने अखिलेश को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अमर सिंह मेरे भाई हो तुम उन्हें गाली कैसे दे सकते हो?

Related posts

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह तीन जनवरी को संभालेंगे कार्यभार

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया संकल्प को पूरा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए

Rani Naqvi

सही समय पर मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी दावेदार की घोषणा

Rani Naqvi