Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

गाड़ी में ले जा रहे थे हेरोइन, जम्मू-काश्मीर पुलिस ने पकड़ा करोड़ो का माल

राजौरी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हेरोइन की खेप बरामद की है जिस की मार्केट में कीमत करोड़ों में है।  गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी क्रम में छापेमारी करते हुए 7 किलोग्राम हीरोइन बरामद की गई है।

राजौरी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हेरोइन की खेप बरामद की है जिस की मार्केट में कीमत करोड़ों में है।  गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी क्रम में छापेमारी करते हुए 7 किलोग्राम हीरोइन बरामद की गई है।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि पुलिस का एक दल ने SHO राजौरी समीर जिलानी और इंचार्ज पीपी चटियार चिंगस, एसआई आशीष चौधरी नक्का के साथ वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान वहां से जा रहे हैं एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान वाहन में छुपा कर  ले जाई जा रही हेरोइन को बरामद किया गया।

वाहन के चालक की पहचान तारिक अहमद घानी पुत्र गुलाम अहमद घानी निवासी बछरो कुलगाम के रूप में की गई, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बरामद खेप वाहन हेरोइन जैसा है जिसका वजन लगभग सात किलोग्राम है और इसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। 

अभियुक्तों से लगातार पूछताछ चल रही है और हम इस पेडलर के सभी लिंक और इस के स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। चंदन कोहली ने कहा कि सीमा पार तस्करी सहित सभी संभावित पहलुओं को इस मामले में जांच में लाया गया है और अधिक गिरफ्तारियां होने की संभावना है। 

Related posts

दिल्ली में रिश्ता हुआ शर्मसार, चाची ने अपने प्रेमी से करवाया भतीजी का रेप

lucknow bureua

पुलवामा की घटना कुछ लोगों की साजिश, सजा पूरे पाकिस्तान को देना सही नहीं: पित्रोदा

bharatkhabar

इंडियन मुजाहिदीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली को दहलाने की थी साजिश

Breaking News